Thursday 31 August 2017

Situations affects our thoughts :)

हमारे विचार हमारी परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं। एक उच्च पद पर बैठे मनुष्य के विचार , एक निम्न पद पर बैठे मनुष्य से भिन्न हो सकते हैं। उदहारण के लिए अंधेरी रात में एक ओटो रिक्शा सड़क पर जा रहा है, वहीं एक अंधेरी सुनसान सड़क पर एक मनुष्य किसी वाहन का इंतज़ार कर रहा है, लाख कोशिश करने के बाद भी कोई वाहन उसे घर तक जाने को नही मिल रहा , वहीं एक दूसरा मनुष्य ऑटो रिक्शा के ठीक पीछे अपने वाहन में सफर कर रहा है। ऑटो रिक्शा का चालक जब सड़क पर खड़े मनुष्य को देखता है तो वह एक दम से चलते चलते ब्रेक लगाता है। जिससे होता ये है कि ऑटो के ठीक पीछे गाड़ी में आता मनुष्य उससे बाल बाल टकराने से बचता है, जिससे निसंदेह उसके मन में ऑटो वाले के लिए बुरे विचार और मुख से अपशब्द निकलते हैं वहीं जो मनुष्य कब से किसी वाहन का इंतज़ार कर रहा था, ऑटो के रुकने से उसके मन मे ऑटो वाले के लिए अच्छे विचार और मुख से धन्यबाद जैसे अच्छे शब्द निकलते हैं। इस तरह अमीर गरीब दोनो के विचारों में अंतर है। यही कारण है कि समाज मे हर कोई एक जैसा नही, एक दूसरे की परिस्थिति समझ कर उसके विचारों का सम्मान करना चाहिए ।
~$andy poet

No comments:

Post a Comment

THE LOVE AGREEMENT

Hi friends, I want a little help from you. I have published a new book titled, "The love agreement" (एक प्रेम-समझौता).I am...

Popular Posts