“ आज मैं आपके साथ आपके घर चलूँगा , क्या आप मुझे अपने घर
ले कर चलेंगी मिस???” बारह साल का एलेक्स अपनी क्लास टीचर ओलिविया से पूछता है.. “
ज़रूर एलेक्स मुझे ख़ुशी होगी , बताओ क्या खाना पसंद करोगे ??” ओलिविया एलेक्स को
बड़े ही प्यार से कहती है , “ टीचर मुझे फिश फ्राइज पसंद है, आप आज वोही बनाना “ ओलिविया हसते हुए
कहती है , “ ठीक है एलेक्स तो मै तुम्हारा शाम को इंतज़ार करुँगी ,मिलते हैं शाम को
, बाय बाय ...” ओलिविया जो की इस स्कूल में टीचर है , और दिखने में बेहद खूबसूरत
है , उसे सब बच्चे बहुत पसंद करते हैं , क्यूंकि उसका समझाने का तरीका सब से अलग
है , वो सब से घुल मिल जाती है और मुश्कुराते हुए पढ़ाती है , उसके उभरे हुये गुलाबी
गाल और उनमे एक तिल उसे और भी सुन्दर बनाता है , उसके बाल सुनहरे , और येलो टॉप
पहने और ब्लू जीन्स में वो स्कूल आती है , उस टॉप पर एक स्माइल बनी है , उस स्कूल
के सभी टीचर वेसा ही टॉप और जीन्स पहनते हैं ताकि बच्चो को ख़ुशी का एहसास हो , और
बच्चे टीचर को दोस्त की तरह समझे , ये स्कूल काफी रंग बिरंगा है , यहाँ बोरियत का
एहसास नहीं है , यहाँ सब खुश है..इस स्कूल का नाम है ,ग्लोबल स्माइल यूनिवर्सिटी
ऑफ़ हैप्पीनेस (GSUH)
एलेक्स का चेहरा गुलाबी हो चुका था ,उसे ओलिविया बेहद पसंद
है , वो उसकी पिछले पांच साल से टीचर है , और वो दोनों अब काफी अच्छे दोस्त बन
चुके हैं ,एलेक्स हॉस्टल में रहता है , बचपन से ही उसके माँ बाप नहीं थे , तो ग्लोबल
स्माइल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैप्पीनेस (GSUH) के प्रिंसिपल हेक्टर डिसूजा उसे अपने
स्कूल ले आए , वो बचपन से ही इसी स्कूल में बड़ा हुआ , और सारा प्यार जो मिला उसे
इसी स्कूल ने दिया , टीचर्स ने दिया , प्रिंसिपल और बच्चो ने दिया , अलेक्स काफी
शांत स्वभाव का बच्चा है , उसे ज्यादा बातें करना पसंद नहीं , पर जिसे वो पसंद
करता है , उससे जी भर कर बातें करता है , ओलिविया उससे बेहद प्यार करती है , वो
उसे हमेशा तोहफे देती रहती है , वो उसे अपने घर पे खाने पर बुलाती है , और उसके
साथ मिलकर खेलती भी है ,
दरवाजे की घंटी बजती है ,” टीचर , मिस ओली ??? मैं आ गया
..कहाँ हैं आप , “एलेक्स ओली के घर जा कर डोर बेल बजाता है “
ओली निकलती है ,” और उसको किस करती है , और उसका हाथ पकड़ कर
उसे अंदर ले जाती है ..
एलेक्स ,” ओली मिस ये फिश फ्राइज तो दुनिया की सबसे लाज्वाव
चीजों में से एक हैं , मेरा मन करता है खाता ही रहूँ खाता ही रहू , जब तक सारे
समुन्द्र की मछलिया खत्म ना हो जाए “
ओली उसकी बचकानी बाते सुनकर हस्ती है और फिर अपना कुकिंग
अप्रिन खोल कर उसके सामने बैठ जाती है ,
ओली उससे थोडा खामोश हो कर कहती है ,” अच्छा एलेक्स एक बात
बताओ , तुम्हे मैं केसी लगती हूँ अच्छी या बुरी ??
एलेक्स बोलता है ,” आप मुझे बहुत अच्छी लगती हो मिस सबसे
अच्छी बिलकुल मेरी माँ जेसी “
ओली एलेक्स के गाल चूमती है और उससे कहती है ,” एलेक्स मैं
ये स्कूल छोड़ कर जा रही हूँ ??
एलेक्स की मानो जान निकल गयी हो ,” क्या ?? आप झूठ बोल रही
हैं ना ?? आप केसे मुझे छोड़ कर जा सकती है
“ इतना कहते ही एलेक्स रोने लग पड़ता है ..
ओली उसे चुप करवाती है और कहती है ,” एलेक्स मैं शादी कर
रही हूँ , हर लड़की को एक दिन शादी करनी होती है , मैं यहाँ से बहुत दूर जा रही हूँ
, अब मैं इस घर में नहीं रहूंगी , तुम अपनी पढ़ाई मन लगा कर करो में तुमसे मिलने
आया करुँगी हर हफ्ते “
एलेक्स इतना सुनते ही और जोरो से रोने लगता है और ओली का
हाथ पकड़ लेता है और उसके आंसू उसके पूरे हाथ को भिगो देते है ..
ओली बेबश थी वो उसे चुप करवाती है , और उसे स्कूल छोड़ कर
आती है.. जेसे ही वो जाने लगती है वो उसकी टांग से लिपट जाता है..
पॉल उस स्कूल का गेट कीपर , उसे पकड़ कर स्कूल में ले जाता
है , ओली और एलेक्स दोनों की आँखों में आंसू थे..ओली वापिस घर चली जाती है..
ओलिविया की शादी होने वाली थी , उसे एरिक नाम के एक आदमी से
प्यार था , एरिक एक बिजनेस मेन था , वो शादी शुदा था , वो तो उसे पाने की सारी
उम्मीद छोड़ चुकी थी , जेसे ही एरिक की शादी हुई उसके सपने बिखर गये थे..
पिछले ही हफ्ते एरिक का फ़ोन आया था ओलिविया को
एरिक ओलिविया से फ़ोन पर लगातार तीन घंटे बात करता है..
एरिक बोलता है ,” हेल्लो , ओली केसी हो ??
ओली बोलती है ,”मैं अच्छी हूँ एरिक तुम केसे हो ??
एरिक बोलता है ,” मैं ठीक नहीं हूँ ओली ..
ओली बोलती है ,”क्यूँ क्या हुआ सब ठीक तो है ?? सारा केसी
है ??
एरिक बोलता है ,”सारा ने मुझे डाइवोर्स दे दिया ओली..
ओली बोलती है ,”क्या कह रहे हो तुम एरिक , ये कब हुआ , अभी
पिछले ही साल तो तुम्हारी शादी हुई थी...
एरिक खामोश आवाज में बोलता है ,”ओली उसे मोम से नफरत हो गयी
थी , वो हर रोज़ उनसे लडती थी , वो चाहती थी की हम अलग घर ले लें पर मोम को अकेला
केसे छोड़ता फिर मैं ?
“एरिक अब सारा कहा है ?? “ओली बोलती है
मुझे नहीं पता ओली वो चली गयी है
तो अब तुम्हारी मोम का ख्याल कोन रखता है ,
वो अकेली हैं उनका ख्याल रखने वाला कोई नहीं ओली
तो फिर अब तुम क्या करने वाले हो “ओली बोलती है
एरिक बोलता है ,” ओली याद है तुमने मुझसे शादी करने के लिए
कहा था एक साल पहले
हाँ एरिक पर तुम जानते हो ना तुम्हारी माँ ने मुझे आवारा
कहा था और मुझे बहुत गालिया भी दी थी जिस दिन हम दोनों शराब के नशे में घर में
घुसे थे तो , उन्होंने तुम्हारी शादी सारा से कर दी . एरिक क्या तुम अब भी मुझ से
प्यार करते हो ?? “ओली बोलती है
हाँ ओली तुम मेरी ज़िन्दगी में आओगी तो मुझे दुबारा वो खोई
ख़ुशी हासिल हो पाएगी..
तो तुम्हारी माँ तो मुझे कभी उस घर में रहने नहीं
देंगी फिर ??
ओली माँ को एक साथ की ज़रूरत है उन्हें कोई उनके जेसा
चाहिए..
तुम मुझसे मिलो इस शनिवार हम आगे कुछ सोचेंगे ओली मैं
तुम्हारा इंतज़ार करूँगा .. आओगी ना तुम ??
हाँ एरिक वही उसी पुराने पार्क में मिलते हैं , मुझे 5 घंटे
लग जाएंगे यहाँ से ह्यूस्टन आने में , मैं चलने से पहले तुम्हे कॉल करुँगी
ठीक है ओली ,बाय
आज ओली एरिक से मिलने जाने वाली है , वो एक बुके खरीदने के
लिए जेडन की शॉप पर जाती है ...
उधर पास में ही जेडन की फ्लावर शॉप थी ,और उसकी एक छोटी बहन
थी ऐना जो लगभग 12 साल की थी , वो भी उसी शॉप पर उसके साथ बुके बनाती थी जेडन का
दोस्त सेम्युल भी उनके साथ काम करता है जेडन ओलिविया दोनों एक दूसरे को देखते ही
खामोश हो जाते है ..तभी जेडन का दोस्त सम्युल आता है ,
“ क्या चाहिए आपको मिस ??
“ हमारे यहाँ हर तरह के फूल मिलते हैं , आप उन्हें अपने
मंगेतर को दे सकती है मैडम ,” एक प्यारी सी नन्ही सी ऐना की आवाज आती है ,
ओली उसके गाल खींचती है और उसे येलो रोजेज का एक बुके
मंगवाती है ..
जेडन खामोश था , मानो उसे कोई जाना पहचाना मिल गया हो “
ओलिविया बुके ले कर ह्यूस्टन की ट्रेन पकडती है और एरिक को
कॉल करके बताती है की वो आ रही है ..
सेम्युल जेडन से पूछता है ,” क्या हो गया तुझे लगता है
दुबारा ज़हर पीने का इरादा है तेरा ?? याद है वो लड़की केसे खेल गयी तेरे दिल से ..
अब फिर से वो गलती मत करना भाई , इन लडकियों के लफड़े में कभी नहीं पड़ना चाहिए ,
देख अपनी इस छोटी बहन को अगर तुझे कुछ हो जाता तो कोन इसका ख्याल रखता...
जेडन अन्दर जा ही रहा होता है ..
ऑस्कर जो की ग्लोबल स्माइल स्कूल की बस का ड्राईवर था , वो
60 साल का बुज़ुर्ग था , जो स्कूल से कुछ दूरी पर ही रहता था , ऑस्कर की पत्नी नहीं
थी , वो एक एक्सीडेंट में मारी गयी थी , उसकी एक बेटी थी मेगी जो 24 साल की थी .
जो उसकी देख भाल करती थी , वो अपनी बस ले कर जेडन की दुकान के सामने से निकलता है
,
मिस्टर ऑस्कर ?? मेगी कहाँ है ?? “ जेडन ऊंची आवाज में कहता
है,
“वो कॉलेज गयी है , तेरी तरह खाली नहीं बेठी रहती दिन भर “
आस्कर जेडन से बहुत चिडता था क्यूंकि वो अक्सर उसकी लड़की मेगी पर लाइन मारता था ..
वहां स्कूल की लाइब्रेरी में बेठा एलेक्स आंशु बहा रहा था ,
तभी लाइब्रेरियन केरोलिना उसके पास आती है और पूछती है की उसे क्या हुआ ??
एलेक्स बताता है की ओलिविया की शादी हो रही है और अब वो
यहाँ नहीं रहेगी, केरोलिना उसे कहती है ,” देखो एलेक्स ओली एक जवान लड़की है उसे
अपना जीवन साथी मिल गया तो वो उसके साथ रहेगी . तुम्हे अपनी उम्र का कोई साथी
ढूँढना चाहिए जो तुम जेसा हो बिलकुल .. जाओ कोई नया दोस्त बनाओ जो तुम्हे समझे ..
एलेक्स फिर भी रोता रहता है और घंटो वही बेठा रहता है.. केरोलिना
उसको देखती रहती है ..
ऑस्कर एक दिन एलेक्स को ऐसे ही उदास स्कूल के पार्क में
बेठे देखता है और उससे कुछ बातें करता है ,” एलेक्स तुम अकेले हो ना ?? “
एलेक्स बोलता है ,” हाँ बहुत ज्यादा “
ऑस्कर बोलता है ,” मैं भी ऐसा ही हूँ बिलकुल तुम्हारी तरह .
जानते हो मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था , एक दिन हम दोनों पिकनिक पर जा
रहे थे , मेगी तब बहुत छोटी थी , वो स्कूल जाती थी , हमारा एक्सीडेंट हुआ , मैं बच
गया लेकिन वो नहीं रही , उस दिन से मैं लगातार अकेला ही हूँ , कोई उसके जेसा दूसरा
मुझे मिला ही नहीं .. जो उसके जेसे ख़ुशी का एहसास दे सके , तुम जिस किसी को भी याद
कर रहे हो वो तुम्हारे लिए बहुत ख़ास है ना ??
एलेक्स ,” हाँ वो मेरी टीचर थी , मेरी सब कुछ , मैं उनसे
बहुत प्यार करता हूँ , लेकिन अब वो यहाँ नहीं आएँगी कभी नहीं “
ऑस्कर उसे एक झप्पी देता हैं , पूरा स्कूल जानता था की
एलेक्स एक अनाथ था , ऑस्कर उसे अपने साथ अपने घर ले कर जाता है , ताकि वो अच्छा
महसूस कर सके , रास्ते में जेडन की फ्लावर शॉप पर ऑस्कर जेडन को आवाज लगाता है ,”
हे जेडन देखो कोन आया है ?? तुम्हारी बहन कहाँ है छोटी ऐना ??
जेडन ऐना को बुलाता है ,” ऐना देखो मिस्टर ऑस्कर आये है (
वो अक्सर ऑस्कर को मस्खे लगाता था ताकि वो अपनी बेटी मेगी की शादी उस से कर दें
...
एलेक्स जेसे ही ऐना को देखता है , उसे मानो उसके अन्दर
ओलिविया दिखने लगती है , ऐना एलेक्स से मिलती है , वो ऑस्कर से पूछती है “आपको
क्या चाहिए सर “
मैं तो मेगी के लिए फूल लेने आया था आज उसका जन्म दिन है ,
आज तो मेरा भी जन्म दिन है मिस्टर ऑस्कर ,” नन्ही ऐना बोलती
है
ऑस्कर उसे गोद में उठा लेता है और पूछता है ,” तो तुम ही
बता दो नन्ही गुडिया तुम्हे कोन से फूल पसंद हैं ???
एलेक्स ,” येलो रोजेज ले जाइए सर ये उन्हें पसंद आयेंगे “
नन्ही ऐना एलेक्स से पूछती है ,” अरे तुम्हे केसे पता की
मुझे येलो रोजेज पसंद है ??
एलेक्स ,” असल में मेरी टीचर को भी येही रोजेज पसंद थे ..तो
मैने सोचा ...
ऑस्कर हसता है और बोलता है , “ तुम दोनों यकीन नहीं मानोगे
बच्चो मेरी बेटी मेगी को भी यही फूल पसंद है
हाहाहा .. हम सब की पसंद काफी मिलती जुलती है ..
वहां जेडन भी कहता है ,” मुझे भी यही फूल पसंद है “
ऐना बोलती है ,” पर भैया आपको तो इन फूल से एलर्जी है ना
..” सब हसने लगते है ..
सम्युल जेडन के कान में बोलता है ,” भाई मेगी की बर्थडे
पार्टी में हम भी चलते है ..पूछो पूछो
जेडन थोडा खांसता है फिर ऑस्कर से बोलता है ,” मिस्टर ऑस्कर
हम भी आ सकते हैं बर्थडे पार्टी में ..
ऑस्कर नन्ही ऐना की तरफ देखता है ,” हाँ ज़रूर सब आओ , आज हम
खूब मजे करेंगे .. चलो एलेक्स हमें बलून भी लगाने है ना
वहां ओलिविया ह्यूस्टन पहुँचती है , एरिक ओली को ले कर एक
पार्क में जाता है , जहाँ वो अक्सर मिला करते थे , ओलिविया एरिक को येलो रोजेज का
बुके देती है , एरिक बहुत खुश होता है ,
वो पूछता है ओली तुम आई हो तो मुझे इतने दिन बाद आज अच्छा
महसूस हो रहा है , घुटन हो रही थी मुझे तो , अकेलापन और सनाटा था हर तरफ ...सारा
से मैं कभी शादी करना भी नहीं चाहता था , पर मुझे ज़बरदस्ती करनी पड़ी..
एरिक मैं सब जानती हूँ , तुम्हे कुछ बताने की ज़रूरत नहीं ,
चलो कहीं घूमने चलते है फिर सोचेंगे आगे क्या करना है .,, वो दोनों गलियों से होते
जा रहे थे , रास्ते में उन्हें एक टेरो कार्ड रीडर मिलती है ब्रेन्डा , उसके स्टाल
पर बहुत भीड़ थी , ओलिविया ने कहा की एरिक हमे भी एक बार अपने भाविस्य के बारे में
पूछना चाहिए , उन्होंने काफी देर इंतज़ार किया आखिर उनकी बारी आई..
ब्रेन्डा जो की एक अफ्रीकन महिला था , उसके कपडे एक दम
तांत्रिको जेसे थे , वो उन्हें अपने तम्बू के अन्दर बुलाती है , उनके सामने एक
क्रिस्टल बाल रखा होता है , वो उन्हें एक एक पत्ता चुनने को कहती है , दोनों एक एक
पत्ता चुनते है ... वो उनके हाथ देखती है उनकी आँखें देखती है , और हैरान हो जाती
है , वो उनसे पूछती है .. आज तुम्हारा जन्म दिन है ना ??
किसका?? मेरा नहीं
तो .. एरिक बोलता है .. हाँ मेरा है .. ओली खुश हो कर बोलती है ,
और इनकी माँ का जन्म दिन भी है आज ये येल्लो रोजेज तुम्हारे
लिए नहीं है एरिक , ओली कहती है , ये तुम्हारी मोम के लिए आज उनका जन्म दिन है ना
??
अरे वाह तुम्हे याद है सब कुछ हाँ ... मुझे तो सचमुच तुम्हारा
जन्मदिन भी याद नहीं रहा .. सो सॉरी ओली..
कोई बात नहीं एरिक .. आखिर हम मिले भी तो काफी समय के बाद
है ना..
ब्रेन्डा पूछती है एरिक से ... तुम्हारा अभी अभी डाइवोर्स
हुआ है ना एरिक ??
एरिक बड़ी उत्सुकता और हैरानी से बोलता है ,” हाँ सच मुच तुम कमाल को , और बताओ कुछ हम दोनों की
शादी होगी क्या ??
ब्रेन्डा उदासी भरे शब्दों से कहती है ,” होनी तो चाहिए ,
होगी भी , मगर अभी हो नहीं सकती ..
ओली पूछती है ,” आप कहना क्या चाहती है ??”
ब्रेन्डा ,” तुम दोनों की रूहें चार हिस्से में दुनिया में
रह रही है , हालाकि ऐसा बहुत कम लोगो के साथ होता है , अधिकतर लोगो की रूहें दो या
तीन हिस्सों में बंटी होती है , जिन्हें हम सोल मेट कहते है.. ट्विन सोल्स , ट्रिप्लेट सोल्स होती है , और तुम दोनों की
रूहें चार चार हिस्सों में बंटी है.. दुनिया में कही भी हो सकती है.. तुम ओलिविया
तुम्हारी एक सोल मेट तो तुम्हारे फ्रेंड की मोम ही हैं , क्यूंकि उनका आज जन्म दिन
भी है , और एरिक उनसे प्यार भी करता है , हम अक्सर ज़िन्दगी में उन्ही सोल मेट्स से
प्यार कर पाते हैं क्यूंकि इन्ही के साथ रह कर हम अच्छा अनुभव कर पाते हैं , वेसे
ही एरिक तुम्हारी रूह भी चार हिस्से में है .. तुम सब का स्वभाव एक जेसा ही है ,
अगर एक को गुस्सा आएगा तो सब को गुस्सा आएगा
अगर एक को प्यार का एहसास होगा सब को प्यार का एहसास होगा .. अगर एक दुखी
होगा तो सब दुखी होंगे , तो इसीलिए अगर ज़िन्दगी में असीम ख़ुशी चाहते हो तो अपने
सोल मेट्स को ढूँढो और उनको प्यार पाने में मदद करो तुम्हारी ज़िन्दगी में खुद व्
खुद प्यार आ जाएगा .. जेसे आज तुम्हारा जन्मदिन है ओली वेसे ही आज उन सभी का जन्म दिन है , और सबसे अच्छी बात की वो
इस समय खुश या दुखी होंगे तो एरिक के सोल मेट्स की वजह से .. तुम आठो लोगो की
ज़िन्दगी आपस में जुडी हुई है , और हाँ ये बात याद रखना तुम आठो के दिलो में से अगर
किसी एक के दिल में भी अगर नफरत की आग रहेगी तो ये तुम सब पर असर डालेगी .. इसीलिए
नफरत नहीं प्यार करो ... तुम्हारा बंद हुआ बिजनेस फिर से चलने लगेगा अगर तुम ऐसा
करते हो तो .. नहीं तो भूल जाओ ओलिविया को वो कभी तुम्हारी नहीं हो पाएगी ..और हाँ
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है ..
एरिक ब्रेन्डा से पूछता है , मगर ये सब लोग मिलेंगे कहाँ ??
ब्रेन्डा ,” वक़्त आने पर सब तुमसे मिलते जाएंगे ...वक़्त
तुम्हे मिलाएगा , तुम वो करो जो तुम्हारा दिल करता है..शुरुआत तुम अपनी माँ से करो
...
एरिक और ओलिविया बे्रन्डा को उसकी फीस देते है और चले जाते
है .. एरिक ओलिविया को घर ले कर चलता है
इसाबेल उन दोनों को एक साथ देख कर फिर से भड़क जाती है .. वो
ओलिविया से कहती है वो यहाँ से चली जाए, वो उससे नफरत करती है ..
ओलिविया कहती है ,” एरिक से वो शादी करना चाहती है ,
इसाबेल एरिक को उसे ले जाने को कहती है , इसाबेल को गुस्सा
आता है तो ओलिविया भी आपे से बाहर हो जाती है , वो इसाबेल को भला बुरा कहती है , की
वो अपने बेटे की ख़ुशी उससे छीन रही है .. सारा को भी उसकी वजह से घर छोड़ना पड़ा..
इससे इसाबेल और भड़क
जाती है और चाक़ू से गला काटने लगती है .. ये देख एरिक भड़क जाता है ,
और गुस्से में ओलिविया को धक्का देता है और जाने को कहता है
,
ओलिविया रोते हुए दुबारा अपने शहर लौट जाती है ...
उधर आज मेगी का जन्मदिन हैं , ऑस्कर , जेडन , एलेक्स ,ऐना और
सम्युल , सारे घर को सजा रहे थे , सब लाइट्स बंद कर मेगी का इंतज़ार कर रहे थे ..
मेगी आती है सब लोग सरप्राइज देते हैं और एक दम से लाइट्स ओन होती है , और ऐना और
मेगी के नाम का एक बड़ा सा केक रखा होता है ,
मेगी जो की दिखने में बिलकुल एक परी जेसी थी , जेडन उसका
दीवाना था , उसके बाल मेगी जेसे ही थे और उसकी नाक छोटी सी थी , और आँखों में नज़र
का चस्मा पहनती थी , उसकी आँखें बहुत सुन्दर थी हलकी नीली .. बिलकुल नन्ही ऐना
जेसी ...
मेगी सबको थैंक्स बोलती है , और ऑस्कर को एक झप्पी देती है
, नन्ही ऐना को चूमती है और एलेक्स के गाल खींचती है , जेडन भी अपना गाल आगे करता
है , पर मेगी हसते हुये सम्युल के गाल खींच कर अन्दर तैयार होने चली जाती है ,
जेडन इस बात से गुस्सा हो जाता है ..
ऐना और एलेक्स दोनों एक साथ खुश थे एक साथ खेल रहे थे ,
उनकी हसी जेडन के कानो में खटक रही थी , जेडन ने ऐना को हाथ से पकड़ा और खींच कर ले
जाने लगा ..
एलेक्स गुस्से में जेडन के सर पर एक खिलौना दे मारता है ,”
छोड़ दो ऐना को .. तुम बुरे इंसान “
जेडन भाग कर जाता है और एलेक्स को भी मारता है , ये देख
सम्युल और जेडन में लड़ाई हो जाती है ..
“ क्या हो रहा है यहाँ “ ऑस्कर आता है और जेडन को सम्युल को
अलग करता है ..
अन्दर से मेगी ये सब देख कर और गुस्सा हो जाती है ,” तुम
लोग जंगली कहिंके चले जाओ यहाँ से , तुम हमेशा जंगली ही रहोगे , डैड इन्हें क्यूँ
ले कर आये साथ में हम अकेले ही ठीक थे..”
नन्ही ऐना एलेक्स को देख देख कर रो रही रही थी , जेडन ऑस्कर
को धक्का देता है और जोर से कहता है ,” तुम दोनों बाप बेटी हमेशा ऐसे ही रहोगे
अकेले , तेरी बेटी ऑस्कर खुद को समझती क्या है , घास तक नहीं डालती मुझे क्या मैं इतना बुरा हूँ क्या?? फूल
बेचता हूँ तो क्या मेहनत से खाता हूँ तेरा बाप भी तो बस चलाता है खुद को अमीर
समझते हो तुम लोग ???
मेगी भाग कर जाती है और जेडन को चांटा मार देती है , ऑस्कर
भी उसे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल देता है .. ऐना और एलेक्स इन सब के बीच एक
दुसरे के रोते चेहरे ही देख रहे थे ....
ऑस्कर को रोती हुई ऐना पर बहुत तरश आ गया ..पर उसने दरवाजा
बंद कर दिया .. एलेक्स मेगी और ऑस्कर ने फिर मेगी का बर्थडे केक खाया , केक पर
लिखा ऐना , एलेक्स अपने साथ हॉस्टल ले गया
और अपने बेड के पास रख लिया..और उस रात भी रोता रहा ..
ब्रेन्डा ने सही कहा था एक जगह अगर क्रोध होगा तो सब जगह
यही क्रोध होगा .. अच्छी भली बर्थडे पार्टी खराब हो गयी .. इसाबेल के उस गुस्से की
वजह से शायद ..
स्मिथ स्कूल की कंटीन में खाना बनाता था , अगली रात वो देखता है हॉल में सभी बच्चे अपना खा रहे
थे लेकिन एलेक्स कुछ नहीं खा रहा था ..
क्या हुआ एलेक्स खाना क्यों नहीं खा रहे ??स्मिथ एलेक्स से
पूछता है ..
एलेक्स बोलता है ,” मुझे ऐना से मिलना है स्मिथ “
कोन ऐना ?? तुम्हारी दोस्त है क्या ???
मुझे लगा तुम ओलिविया मैडम को मिस कर रहे हो ?? ,स्मिथ
बोलता है
एलेक्स बोलता है ,” पर वो तो अब है नहीं मुझे एक नया दोस्त
मिला था वो भी मुझसे छिन्न गया “
स्मिथ एलेक्स के कान में कहता है ,” कौन कहता है
वो चली गयी ?? मैंने आज ही उन्हें उनके घर पर देखा ..
एलेक्स ख़ुशी से झूम उठता है और स्मिथ को कहता है की क्या वो
उसे ले कर चलेगा ??
स्मिथ अपनी कार में उसे ओलिविया के घर ले कर जाता है ,जहाँ
वो घंटी बजाता है ..
एक जाना पहचाना चेहरा सामने देख एलेक्स ख़ुशी से पागल हो
जाता है और भागता हुआ ओलिविया से लिपट जाता है .
स्मिथ की आँखों में आंसू आ जाते है ..
ओलिविया भी बहुत खुश थी उसे देख कर.. वो स्मिथ और एलेक्स को
डिनर करवाती है ..
एलेक्स पूछता है ,” क्या आप हमेशा अब यही रहेंगी मिस ??”
ओलिविया उसे दिलाशा देते हुये कहती है ,” हाँ मैं अब यही
रहूंगी एलेक्स “
ये कहानी अब एक ऐसा मौड़ ले चुकी थी की अब सबको या तो सबकुछ
मिलने वाला था या फिर सब कुछ उनसे छिनने वाला था ..
कई रोज़ बीत गये...
ऑस्कर रोज की तरह स्कूल में बच्चो को ला रहा था बस में , वो
बस से उतर कर के स्कूल के पार्क में बेठा था, एलेक्स भी वहीँ था , ऑस्कर के लिए
एलेक्स एक तोहफा लाया था ..
ओलिविया फिर से उसी स्कूल में पढ़ाने लग गयी थी ,वो एलेक्स
के पास जाती है और एलेक्स को एक तोहफा देती है , एलेक्स HAPPY BIRTHDAY .. एलेक्स
तोहफा देख कर खुश हो जाता है , अलेक्स अपना लाया हुआ तोहफा ऑस्कर को देता है
..ओलिविया एलेक्स से पूछती है , अरे तुम इनके लिए तोहफा लाये हो , क्यूँ आज तो
तुम्हारा बर्थडे है ना ..
एलेक्स बोलता है ,” टीचर आज अंकल का भी बर्थडे है ..
ओलिविया झकझोर जाती है , उसे याद आता है , की आज तो एरिक का भी BIRTHDAY है , उसके
दिमाग में हलचल होने लगती है , वो ख़ुशी से झूम उठती है , वो ऑस्कर के बारे में तो
जानती ही थी की वो अकेला ही है , पत्नी की मौत के बाद वो बिलकुल अकेले हो चुके थे
.. ओली फटाफट एरिक को फोन करती है और एरिक उसके फ़ोन का ही इंतज़ार कर रहा था मानो
... पहली ही कॉल में उठा लेता है , ओलिविया एरिक से कुछ कहती है , और एरिक अपनी
माँ इसाबेल के साथ ओलिविया के शहर चला आता
है , वो ऑस्कर को उसी फ्लावर शॉप से फूल लाने को कहती है ,आस्कर ओलोविया से पूछता
है क्यूँ ?? पर ओलिविया उससे जिद्द कर के वह जान को कहती है ...एरिक भी ओलिविया के
शहर आ चुका था . एरिक ने अपनी माँ इसाबेल को भी उसी शॉप पर रुकने को कहा और खुद वो
ओलिविया से मिलने चला गया..
ऑस्कर जो की जेडन से लड़ाई के बाद कुछ बोला भी नहीं था .. पर
ओलिविया के कहने पर ऑस्कर चला जाता है.. ऑस्कर दिल से नेकदिल थी .. भले ही वो 60
साल का था दिल का जान था ..ओलिविया के कहने पर वो चला जाता है .., जेडन देखता ही
की ऑस्कर उसकी दुकान की तरफ ही आ रहा है वो दूकान पर खड़ी इसाबेल से कहता है की वो इंसान अगर मेरे
बारे पूछे तो कहना की वो दूकान पर नहीं है ..
ऑस्कर जेडन को आवाज लगाता है , इसाबेल वही खड़े एरिक का
इंतज़ार कर रही थी .. वही एरिक और ओलिविया दूर खड़े ये देख रहे थे की ऑस्कर और
इसाबेल कैसे एक दूसरे से मिलते हैं क्यूंकि वो जान चुके थे की ऑस्कर एरिक की रूह
का हिस्सा था और इसाबेल ओलिविया की रूह का ..
ऑस्कर आता है , इसाबेल कहती है वो अभी है नहीं शॉप पर
..ऑस्कर उसे देखते ही फ़्लर्ट मारने शुरू करता है ,
आपको मैंने पहले कभी नहीं देखा यहाँ ,
इसाबेल कहती है
मुश्कुराते हुए , जी मैं ह्यूस्टन से आई हूँ अपने बेटे के साथ वो कही काम
से गया है आता ही होगा .
ऑस्कर पूछता है ,” आपकी शादी हो चुकी है क्या??
इसाबेल हसती है ,”
हाँ मेरा बेटा भी है ..”
ऑस्कर पूछता है ,” और पति ??
इसाबेल कहती है ,” वो तो नहीं है अब इस दुनिया में ...”
इतना सुनते ही ऑस्कर के दिल में लड्डू फूटने
लगते हैं ..
वही दूर खड़े एरिक और ओलिविया ये सब देख कर खुश हो रहे होते
है ...
इसाबेल ऑस्कर से पूछती है ,” और आप की शादी हो गयी ??”
ऑस्कर बोलता है ,” जी हाँ मेरी एक बेटी है , पर आपको एक राज़
की बात बताता हूँ जो इस दुकान में लड़का है ना वो उसे बहुत प्यार करती है ,सारी रात इसकी
फोटो को देखती रहती है .. पर मेरी वजह से वो कभी उसे प्यार का इजहार नहीं करती..क्यूंकि
मैं भी आपकी तरह अकेला ही हूँ ..”
इसाबेल हसते हुए बोलती है ,” अच्छा तभी वो आपको देखते ही
भाग गया “
जेडन ये सब सुन रहा था पीछे छुप छुप कर .. वो सीधे मेगी से
मिलने उसके घर जाता है , और उसे गले लगा लेता है , मेगी उसे देख कर चौंक जाती है
..
“ चले जाओ तुम यहाँ से मेरा पापा आते ही होंगे “
मेगी तुम मुझ से प्यार करती हो ना ,?? जेडन मेगी से पूछता
है ??
मेगी ,” पागल हो क्या ?? कभी नहीं ..
जेडन ,” मैने खुद ये बात तुम्हारे पापा के मुह से सुनी है
.. और एक बात बताऊं उन्हें भी कोई मिल गया है उनके जेसा .. देखना चाहोगी .. आज
पहली बार मैंने उन्हें इतना खुश देखा..
जेडन मेगी को अपनी शॉप पर ले कर जाता है , वहां इसाबेल और
ऑस्कर दोनों हाथो में हाथ डाल कर ठहाके लगा रहे थे.. ये देख मेगी की आँखों से आंसू
आ जाते है , उसने इतने सालो बाद अपने पापा को इतना खुश देखा था वही ओलिविया और
एरिक भी बहुत खुश थे .. ... एरिक ने वही ओलिविया के घर के पास ही एक घर खरीद
लिया.. और फिर ऑस्कर और इसाबेल रोज़ पार्क में मिलने लगे , उनकी प्यार की कहानी
इतनी सुन्दर हो चुकी थी की इससे पहले की एरिक अपनी माँ से कुछ कहता ओलिविया के
बारे में, इसाबेल ने एरिक से कहा की वो ऑस्कर से शादी करना चाहती है .. ये बात सुनकर
एरिक ने ख़ुशी ज़ाहिर की और ओलिविया को बताया .. ओलिविया ने ऑस्कर को बताया .. वहीँ
मेगी ने ऑस्कर से जेडन से शादी करने की बात कही .. एरिक ने इसाबेल से ओलिविया से
शादी करने की बात कही .. जबकि अब इसाबेल ऑस्कर के साथ रहने वाली थी उसे कोई शिकायत
नहीं थी ..
ऑस्कर ने जेडन से मेगी की शादी के लिए एक शर्त रखी अगर जेडन
ऐना को ग्लोबल स्माइल स्कूल में एडमिशन दिलवाएगा तो ही वो उसकी शादी मेगी से करेगा
.. जेडन ने मेगी के लिए ऐना को स्कूल में एडमिशन दिलवा दी .. ब्रेन्डा की भविष्य
वाणी सही हो गयी .. एरिक जेडन , ऑस्कर और एलेक्स इन सब के अन्दर एक ही रूह थी ..
एक दुखी था तो सब दुखी थे , एक को ख़ुशी मिली तो सब को ख़ुशी मिली .. ऐना , इसाबेल ,
ओलिविया , और मेगी इन सब की एक रूह थी .. सबको एक साथ ख़ुशी मिली ...
दूसरी भविष्य वाणी थी .. अगर कुछ पाओगे तो कुछ खोना पड़ेगा
.. तो जहाँ एलेक्स ने ओलिविया जेसी प्यारी टीचर खो दी .. वही ऐना जेसी एक हमउम्र
साथी को पाया .. जेडन ने ऐना को खोया .. और मेगी को पाया ... ऑस्कर ने मेगी को
खोया और इसाबेल को पाया .. वही एरिक ने अपनी माँ इसाबेल को खोया तो ओलिविया को
पाया ...
प्यार का चक्र ऐसे ही चलता है कोई आता है तो कोई जाता है ,
ये निर्भर करता है आपकी रूह के कितने हिस्से हैं और उन हिस्सों को प्यार मिला या
नहीं .. जिस दिन किसी एक को भी प्यार मिलना शुरू हो जाता है बाकी सबको मिल जाता है
...दुनिया में बहुत लोग अकेले हैं , सबको प्यार की ज़रूरत है , चाहे हो एलेक्स जेसे
बच्चे हो , जेडन जेसे जवान , एरिक जेसे शादीशुदा या ऑस्कर जेसे बुज़ुर्ग .. प्यार
देने से कभी कतराए नहीं .. प्यार बहुत कमाल की चीज़ है , ये ज़ख्म देता है तो भरता
भी है .. चलता हूँ प्यार करते रहिए.. आपको भी ज़रूर मिलेंगे आपके सोल मेट्स...
आपका चहेता कवि
$andy poet
No comments:
Post a Comment