Saturday 14 October 2017

Billion types of smiles

I was just sitting on a bench in a park staring at the faces of the people and i was analysing what their smiles tells us.. so i wrote this.
"Billions types of smiles..."

A smile on your face shows that...

- you are in deep love with someone, and just right now you are thinking about your love...

A smile on your face shows that...
- You are very happy at that moment, may be you got extra salary this month or may be its your special day, may be your annivarsery or may be your birthday..

A smile on your face shows that..
You are thinking about good memories of your past, or may be you are just thinking bright future with your love...

A smile on your face shows that...
You and your friends are enjoying dinner at a 3 star hotel and you have just 10 rupees in your pocket.

A smile on your face shows that..
Your wife or may be your hisband or may be your mom is cooking something special for you...

A smile on your facs shows that...
Its 2 am and you are awaken by a sound. Then you look at your watch and that smile is for the reason, oh there are still 4 more hours for sleeping wow.."

A smile on your face shows that..
Its your special day and you got a surprise gift and gift is exactly what you need in your life...

A smile on your face tells that...
You are staring at her in classroom and wow she is also staring at you.. smiling both...

A smile on your face explains that...
There is a holiday tomorrow.. no more work for tomorrow.. tomorrow is relaxing day wow.

A smile on your face can also tells that..
You are totally broken from inside, she friendzoned you and leave you forever and now you are not in contact with her.. so saadd....

A smile on your face can shows that..
You are now a husband of someone or a wife of someone.. and sooner going to be become a father or a mother...

A smile with a tear on your eye explains that..
Somebody who was not in touch with you returned back and hugged you tightly..

A smile with disgust look shows that..
You are not very interested in what the talk is going on, but for a formality you are just listening this bullshit..

A smile with a fear on face tells us that..
You are trying to look brave, but from inside your childhood avatar is crying and shouting like babies..

A smile with sadness on your face tells that..
Nothing is right in life.. people are so mean. Nobody cares for you. You are the most unlucky person on earth.. no body loves you.. hahaha but this is all just bcoz u r sad.

A smile with anger on face represents that ..
Beware!!! You are my friend otherwise i will kill people on such a stupid talks.. you are my friend.. so you are safe..

A smile with lusty eyes tells that..
You are in full mood of romance.. nobody can stop you.. you are not going to control yourself today...

A smile with naughty eyes tells that..
Oops i did something wrong.. i am so innocent lol..

A smile with lips tighty closed means that
Take care my friend, always stay in touch with me.. i will miss you always..

A fake smile means that..
This world is bullshit.. nobody understand me. Stupid people..

A smile with an another little smile inside your face..
You are playing with a little kid, who called u " papa" or may be " mama"

A smile with your foot just kicked a stone on the road means...
Shit i miss that chance.. i wish at that time i should propose her..but now its too late....

A smile with a loud cry.. means that

Why !!!! Why!!! You left me alone !!! Don't u know how much i love u... i hate you.. i hate you.. hahaha

A smile with a little confusion sadness and a little disgust...

Ohh should i eat this?? It is so oily.. i m on diet.. btt btt it looks so yummy.. hahaha

And at last A smile with bright sparkling eyes and eyebrows up .. heart beating..

Ohh There she is.. i was finding from hundreds of years.. she is the one i need..
Here she is.. the love of my life.. wow she is beautiful..

One more.. an inverted smile...means that

Oops this piece of cake was for you??? Oops i ate it?? Sorry ?? Sorry baby .. hahaha
$andy poet

sandypoet143.blogspot.in

Wednesday 11 October 2017

$andy's SECRET OF LIFE IN THE HEAVEN :)

$andy's SECRET OF LIFE IN THE HEAVEN :)
( I imagined this life and it is much more beautiful than it sounds)
(*Disclaimer:Only the Curious and pious souls can read till end*)
I don't want to change the world, I want to change my self. I don't want to shout on anybody instead i want to realise my mistakes and my faults. I don't want to speak rude to someone, i want to speak nicely with everyone. I don't want the world to be religionless, but i want myself to be a person who respect them all.
I don't want to say that burning crackers on diwali will pollute the environment or not, but i will pledge from today, that i will never do anything that will be harmful for our environment.This pledge is valid throught out the year. I don't want to say that don't follow any baba's and saints for your spiritual needs. But i will say that i will never follow anyone blindly.I believe in the teachings of Lord Krishna, Mahatma Buddha, jesus christ and Shri guru nanak dev ji and many great people. I don't follow anyone blindly. I follow their teachings which are good for the humanity. I don't regret about the past, I don't think about the future. I forgive the one who did something wrong to me.I hug them too who were my enemies in my past. I share my food with all of my friends from different religions different castes. I love to eat Biryani on Eid. I love to eat Christmas cake. I love to eat choley Halwa poori on navratras. I love to eat kadi chawal in Gurudwara langar halls.
My tears are for the people who died in syria, for the jews died in dachau, for the hindu sikh died in 1947 riots, my tears are for those who died in hirosima, my tears are for every poor dying of starving and poverty. My hands are ready to help anykind of people any kind of living being. I want a peace across earth . I want that people across globe become helpful and kind to each other. There should be no currency in any country. Just do service and get service in return. Give goods and get goods in return. There should be no hunger for money. There should be no lust for the sex. There should be no jealousy, no anger, no sadness, no fear in the world . Happiness should be there all around. People should start speaking the language of love. There should be no soldiers, no armies, no nuclear weapons, no tanks, no missiles. I proud that some countries are already achieved that stage. There should be no corruption no politics at all. People should trust their government like God and government should serve their people like a mother.
There should be no difference between male and female. Both deserve the same respect. Music will be all around the earth. People should spend few hours with their neighbours to understand each other. They all should play some kind of games together at evening after office hours. Government should take care of people's health and needs. Home, clothes and food will be there for all humans.
I don't want to change the world. It is much more difficult and complex than i think. But it's my imagination that can be true sometime. I believe in the happy livings. I believe in love, this is a very powerful thing in universe. There should be no boundaries across the earth. All the nations should be united nations of world. 7 billion people are living on earth, you are one of them and me too. If we live or die it doesn't matter for anyone. THE THING THAT MATTERS IS HOW WE LIVE?? NOT HOW LONG WE LIVE ?? WE ARE NOT HERE FOR EARNING MONEY PAYING BILLS AND DYING. WE ARE HERE FOR HELPING OTHERS.. WE ARE HERE FOR DOING SOMETHING THAT NOBODY DID IN PAST... WE ARE HERE FOR A CHANGE.. WE ARE HERE FOR A REASON.. SO DON'T JUST SURVIVE.. LIVE LIFE FOR A REASON.. YOU ARE THE BEST CREATURE OF WORLD.. AND THIS EARTH WILL BE A HEAVEN IF YOU WANT TO LIVE A LIFE OF HEAVEN. THIS IS THE MOST BEAUTIFUL THING ON EARTH.HEAVENS AND HELLS ARE ALL HERE.IT'S YOUR CHOICE YOU WANT TO LIVE IN HELL OR WANT TO LIVE THE BEAUTIFUL LIFE OF HEAVEN :) :)
$andy's
sandypoet143.blogspot.in

Tuesday 10 October 2017

आय हाय ज़िन्दगी 😢😢

आय हाय ज़िन्दगी 😢😢

हर पल की आज़ादी मिल जाए , ऐसा मुकद्दर अपना नही,
ये ज़िन्दगी है, यहां सब सच होता है,है ये कोई सपना नही।
यहां अगर जीना ना चाहो तो भी हमको जीना पड़ता है,
गम भुलाने के खातिर मज़बूरी में दोस्तो पीना पड़ता है।
कोई पूछता नही हाल हमसे ,खुद ही सबको बताना पड़ता है,
सताता नही कोई आशिक़ हमारा,खुद ही खुद को सताना पड़ता है।
राह चलते कभी कोई मिलता है,दो लव्ज़ बोल लेते हैं,
पुरानी हवेली के बंद पड़े दरवाजे जैसे इन होंठो को खोल लेते हैं।
कोई लड़की दिखे सुंदर सी तो दिल में हल्ला हो जाता है,
उजड़ चुका दिल का गांव ,हस्ता खेलता मुहल्ला हो जाता है।
जैसे ही वो जाए मुहल्ले में फिर खामोशी छा जाती है,
बैठे बैठे खामोशी फिर हमारी सब खुशियां खा जाती है।
ना जाने क्या ज़िन्दगी में कर रहे हैं, हर किसी से डर रहे हैं,
एक शायरी के सहारे जी रहें है,जीते जी भी देखो मर रहे हैं।
रात को आसमान को देख कर कभी कभी मैं सोचता हूँ,
दिमागी ख्यालो में उलझ कर बाल अपने नोचता हूँ।
कमाते हैं खाते है, किश्तों पे किश्ते अनगिनत भरते जा रहे हैं,
अरमान वो सपने जो देखे वो भी दिन प्रतिदिन बिखरते जा रहे हैं।
वो समय का पहिया लगातार बिन रुके देखो कैसे घूम रहा है,
पागल मन कभी भूत कभी भविष्य की यादों में बस झूम रहा है।
याद नही कब मायूस हुआ , कब मैं किस पल हँसा आज।
क्या खबर कब सांस थम जाए, लोग कहेंगे जाने कोन बेचारा चल बसा आज।
ज़िन्दगी की लगाम ना रही मेरे पास,मैं तो इस गाड़ी का भैया एक सवारी हो गया,
ये ज़िन्दगी का पलड़ा तो अपनी सोच से भी कुछ भारी हो गया।
हस्ती रही ज़िन्दगी जब तक ज़िन्दगी में प्यार मेरा मौजूद था,
उसके होने से ही मेरी हस्ती थी, था मेरा वज़ूद था।
ना प्यार रहा ना ,ना खुशियां रही, रही कसर ना अपने रहे,
ले जा खुदा अब तो इस जहां से मुझे, ना मैं रहा ना मेरे सपने रहे।
$andy's

sandypoet143.blogspot.in

THE LAST LOVE LETTER


To my love
Sometime, someday if you ever feel alone, don't be upset my love. I will be always there for you.
Don't cry don't weep, never sleep without having dinner i will be always there for you.
Sometime life become so bore and hard my love, always think positive at that moment. I will be always there for you.
If you feel that there is nobody to hug you, you can hug a pillow i will speak with you in your mind. I will be your pillow that moment.
Sometime if it will rain so heavy, and u will feel cold and lonely, at that moment just burn the gas.and cook some hot soup for you, and i will be there sitting beside you sharing your soup with you.
Someday if it will be so fog outside, and night will be dark. Don't worry at that moment i will be there for you to give you all my warmth and light.
Someday if you feel frustrated at your workplace my love, don't be sad at that moment my love, i will give you a brilliant motivational thought in your mind.
Someday if you will be in pain. Don't cry at that moment my love, i will heal all your wounds with my kiss.
Someday if you will look at the mirror, and if you see me with u in the mirror. That day just hug me with your arms in the air.
Someday if you saw me in your dream my love, your dream will become true if you will play hide and seek with me.
Someday if you hear my voice in your ears, just smile at that moment and keep smiling whole day...
Someday if you have no money in your pocket, then just go to the bank and take as much money as you need from my account. I will always be there for you...
If someday you feel romantic and you have nobody to show your love, just imagine me in your thoughts, i will give you all the pleasures what you need..
If sometime you feel like there is no stars in the sky, remember one star who is always looking for you my love...
I wrote this for you when i came to know that i will live no more longer. I hope you will feel better after reading this my love...
I am always there for you...
Souls can never be seperated from each other..my love
Your love, your sweetheart,
Your soul, your imagination.
Your late wife, your true friend. :)
$andy's
sandypoet143.blogspot.in

Monday 9 October 2017

आय हाय ज़िन्दगी 😢😢

आय हाय ज़िन्दगी 😢😢

हर पल की आज़ादी मिल जाए , ऐसा मुकद्दर अपना नही,
ये ज़िन्दगी है, यहां सब सच होता है,है ये कोई सपना नही।
यहां अगर जीना ना चाहो तो भी हमको जीना पड़ता है,
गम भुलाने के खातिर मज़बूरी में दोस्तो पीना पड़ता है।
कोई पूछता नही हाल हमसे ,खुद ही सबको बताना पड़ता है,
सताता नही कोई आशिक़ हमारा,खुद ही खुद को सताना पड़ता है।
राह चलते कभी कोई मिलता है,दो लव्ज़ बोल लेते हैं,
पुरानी हवेली के बंद पड़े दरवाजे जैसे इन होंठो को खोल लेते हैं।
कोई लड़की दिखे सुंदर सी तो दिल में हल्ला हो जाता है,
उजड़ चुका दिल का गांव ,हस्ता खेलता मुहल्ला हो जाता है।
जैसे ही वो जाए मुहल्ले में फिर खामोशी छा जाती है,
बैठे बैठे खामोशी फिर हमारी सब खुशियां खा जाती है।
ना जाने क्या ज़िन्दगी में कर रहे हैं, हर किसी से डर रहे हैं,
एक शायरी के सहारे जी रहें है,जीते जी भी देखो मर रहे हैं।
रात को आसमान को देख कर कभी कभी मैं सोचता हूँ,
दिमागी ख्यालो में उलझ कर बाल अपने नोचता हूँ।
कमाते हैं खाते है, किश्तों पे किश्ते अनगिनत भरते जा रहे हैं,
अरमान वो सपने जो देखे वो भी दिन प्रतिदिन बिखरते जा रहे हैं।
वो समय का पहिया लगातार बिन रुके देखो कैसे घूम रहा है,
पागल मन कभी भूत कभी भविष्य की यादों में बस झूम रहा है।
याद नही कब मायूस हुआ , कब मैं किस पल हँसा आज।
क्या खबर कब सांस थम जाए, लोग कहेंगे जाने कोन बेचारा चल बसा आज।
ज़िन्दगी की लगाम ना रही मेरे पास,मैं तो इस गाड़ी का भैया एक सवारी हो गया,
ये ज़िन्दगी का पलड़ा तो अपनी सोच से भी कुछ भारी हो गया।
हस्ती रही ज़िन्दगी जब तक ज़िन्दगी में प्यार मेरा मौजूद था,
उसके होने से ही मेरी हस्ती थी, था मेरा वज़ूद था।
ना प्यार रहा ना ,ना खुशियां रही, रही कसर ना अपने रहे,
ले जा खुदा अब तो इस जहां से मुझे, ना मैं रहा ना मेरे सपने रहे।
$andy's

sandypoet143.blogspot.in

Friday 6 October 2017

वो प्यार ही क्या।


जिसमे दिल डगमगाने लगे वो भला इंतज़ार ही क्या,
जिसमे जो चाहा वो हासिल हो जाए वो प्यार ही क्या।
चाँद ना हो आसमा पे,वो काली अंधेरी रात ही क्या,
पूर्णिमा का चांद हो,दिल मे याद हो,तो बात ही क्या।
ना देखा महबूब की आंखों में,वो मुलाकात ही क्या,
ना नज़रो से दिल को भेद डाला, वो घात ही क्या।
ना दिल लिया ना दिया कभी,वो जीना ही क्या ,
ना दिखे जाम में महबूब अपना,वो पीना ही क्या।
होंठो पे आ के भी कह ना पाए, ऐसा इज़हार ही क्या,
सीने से ना लगाया उसे, ऐसा दिखावटी दीदार ही क्या।
सालो साल उसकी याद में झूमा नही,ऐसा नशा ही क्या,
खुद से नफरत ना हो ,ऐसी इश्क़ की दशा ही क्या।
भूल ना पाए महबूब तुझको,ऐसी इश्क़ की हार ही क्या,
जिसमे जो चाहा वो हासिल हो जाए,वो कमबख्त प्यार ही क्या।
$andy's

Thursday 31 August 2017

Situations affects our thoughts :)

हमारे विचार हमारी परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं। एक उच्च पद पर बैठे मनुष्य के विचार , एक निम्न पद पर बैठे मनुष्य से भिन्न हो सकते हैं। उदहारण के लिए अंधेरी रात में एक ओटो रिक्शा सड़क पर जा रहा है, वहीं एक अंधेरी सुनसान सड़क पर एक मनुष्य किसी वाहन का इंतज़ार कर रहा है, लाख कोशिश करने के बाद भी कोई वाहन उसे घर तक जाने को नही मिल रहा , वहीं एक दूसरा मनुष्य ऑटो रिक्शा के ठीक पीछे अपने वाहन में सफर कर रहा है। ऑटो रिक्शा का चालक जब सड़क पर खड़े मनुष्य को देखता है तो वह एक दम से चलते चलते ब्रेक लगाता है। जिससे होता ये है कि ऑटो के ठीक पीछे गाड़ी में आता मनुष्य उससे बाल बाल टकराने से बचता है, जिससे निसंदेह उसके मन में ऑटो वाले के लिए बुरे विचार और मुख से अपशब्द निकलते हैं वहीं जो मनुष्य कब से किसी वाहन का इंतज़ार कर रहा था, ऑटो के रुकने से उसके मन मे ऑटो वाले के लिए अच्छे विचार और मुख से धन्यबाद जैसे अच्छे शब्द निकलते हैं। इस तरह अमीर गरीब दोनो के विचारों में अंतर है। यही कारण है कि समाज मे हर कोई एक जैसा नही, एक दूसरे की परिस्थिति समझ कर उसके विचारों का सम्मान करना चाहिए ।
~$andy poet

Monday 21 August 2017

आज ईश्वर ने धरती को जलमग्न क्यों किया ?? :)

ईश्वर सबसे महान है , और ये बात अक्सर हम इंसान भूल जाते हैं और खुद को महान समझने लगते है,हम ईश्वर की पैदाइश हैं। उसने हमें बनाया है, उसने ही हमारे कबीलों को हर तरफ दुनिया मे फैलाया है , उसने ही हमे ये धरती रहने को दी है, उसके एक इशारे से वो तूफान ले आता है, उसके एक इशारे से प्रचंड बारिश होती है देश तबाह हो जाते हैं । उसका क्रोध प्रकोप जब इंसानो पर पड़ा है इंसानो ने उसकी ताकत को महसूस किया है वो चाहे आग के गोले बरसाए , चाहे हिम युग ले आये, प्लेग जैसी भयानक बीमारी फैलाए , या पूरी की पूरी पृथ्वी को जलमग्न कर के उसका नाश कर दे, उसकी दृष्टि में जब इंसान उसके कहने अनुसार नही चलता तो प्रलय आती है , आज का दिन भी कुछ ऐसा ही था जब मुझे एहसास हुआ कि किस तरह हम ईश्वर को दिन प्रतिदिन अनदेखा किए जा रहे थे , लोग अपने कामो में इतने व्यस्त थे कि उनके पास ईश्वर से बाते करने की फुरसत ही नही, या यूं कह ले कि वो खुद को ईश्वर से आगे ले जाना चाहते हैं । ऐसी इंसानियत देखने को मिल रही थी कि कोई किसी से मतलब नही रखता, घोड़े गधो की तरह दिन रात भाग दौड़ , दफ्तर से घर और घर से दफ्तर । ईश्वर की दृष्टि में समाज ऐसा ना था वो चाहता था कि सब लोग प्रेम से एक दूसरे का हाल चाल पूछते दुनिया मे जीवन व्यतीत करें । उसके लिए ईश्वर धरती पर चमत्कार करता है प्रलय लाता है ताकि हम इंसानो को एक दूसरे की एहमियत का एहसास हो सके। जब आज बाढ़ आई तो सब इंसान एक दूसरे के स्नेही हो गए ,अनजान लोग अनजान लोगों से हस कर बातें कर रहे थे , ज्युकर आज सब रास्ते मे फंस गए थे, गाड़िया ईश्वर ने सबकी बन्द कर दी थी, पानी आधे शरीर तक था पर लोग खुश थे , क्योंकि वो ऐसी बकवास ज़िन्दगी ज़ी कर ऊब चुके थे उन्हें कुछ पल ऐसे चाहिए थे जैसे उन्होंने बचपन मे बिताये थे, ईश्वर ने सबको आज वैसे ही पल दिए ताकि सब लोग दफ्तर की थकान से दूर कुछ पल मजा कर सके समझ सकें कि दफ्तर की दुनिया प्रोजेक्ट्स ही सब कुछ नही होती , इससे बाहर भी दुनिया है, जिसमे बहुत सकून है । ईश्वर ने तो धरती को सिर्फ एक ही बार जल मगन किया था जब उसने धरती के चंद अच्छे इंसानो को छोड़ बाकी पूरी दुनिया को पानी मे जलमग्न कर दिया था बाइबिल के उत्पति अद्याय में उसने साफ साफ लिखा है
तब मेरी जो वाचा तुम्हारे और सब जीवित शरीरधारी प्राणियों के साथ बान्धी है; उसको मैं स्मरण करूंगा, तब ऐसा जलप्रलय फिर न होगा जिस से सब प्राणियों का विनाश हो।
जिससे साफ जाहिर होता है ईश्वर हमे डरा सकता है मगर हमे खत्म कभी नही करेगा दुबारा। वो सिर्फ हमे एक साथ देखना चाहता है। और खुश देखना चाहता है। ऐसा हो क्यों ना हम हर रोज लोगो की मदद इसी तरह करे जब हम प्रलय आने पर करते है तो जीवन कितना आनंदमय हो जाएगा। कितना अच्छा रहे अगर हर रोज हम उस बचपन वाली खुशी को ज़ाहिर होने दें, किसी से बिना हिचकाए बात करे और "लोग क्या कहेंगे "वाला ख्याल मन से निकाल कर मस्त हो कर ज़िन्दगी के हर पल का मज़ा ले। ईश्वर धरती को अब कभी जलमग्न नही करेगा पर आज जो उसने अपना प्रकोप दिखाया है । हर महंगी से महंगी गाड़ी को उसने डुबाया है हर अमीर को नंगे पैर कीचड़ में चलवाया है, लोगो को हसाया है, तो कही रुलाया है ये सब इसीलिए हुआ कि ईश्वर बताना चाहता है कि मैं आज भी विद्यमान हूं। मैं आज भी तुम्हारा पिता हूं, जिसने तुम्हे जन्म दिया है। ये प्रलय करना मेरा दाये हाथ का खेल है। ये दुनिया मेरे अनुसार चलती है ना कि तुम इंसानो के अनुसार। देखा ना किस तरह मैंने तुम्हें नंगे पैर चलने पर विवश किया, ऐसा नही की मैं तुमसे नफरत करता हूं, कारण बस यही था कि मैं तुम्हारा पिता हूं और तुम्हे दंड देना खुशी देना ये मेरा कर्तव्य और धर्म है।
$andy poet

Thursday 10 August 2017

Holy Bible ( Matthew 13)

Holy Bible

Matthew 13

Parable of the Farmer Scattering Seed
13 Later that same day Jesus left the house and sat beside the lake. 2 A large crowd soon gathered around him, so he got into a boat. Then he sat there and taught as the people stood on the shore. 3 He told many stories in the form of parables, such as this one:

“Listen! A farmer went out to plant some seeds. 4 As he scattered them across his field, some seeds fell on a footpath, and the birds came and ate them. 5 Other seeds fell on shallow soil with underlying rock. The seeds sprouted quickly because the soil was shallow. 6 But the plants soon wilted under the hot sun, and since they didn’t have deep roots, they died. 7 Other seeds fell among thorns that grew up and choked out the tender plants. 8 Still other seeds fell on fertile soil, and they produced a crop that was thirty, sixty, and even a hundred times as much as had been planted! 9 Anyone with ears to hear should listen and understand.”

“Now listen to the explanation of the parable about the farmer planting seeds: 19 The seed that fell on the footpath represents those who hear the message about the Kingdom and don’t understand it. Then the evil one comes and snatches away the seed that was planted in their hearts. 20 The seed on the rocky soil represents those who hear the message and immediately receive it with joy. 21 But since they don’t have deep roots, they don’t last long. They fall away as soon as they have problems or are persecuted for believing God’s word. 22 The seed that fell among the thorns represents those who hear God’s word, but all too quickly the message is crowded out by the worries of this life and the lure of wealth, so no fruit is produced. 23 The seed that fell on good soil represents those who truly hear and understand God’s word and produce a harvest of thirty, sixty, or even a hundred times as much as had been planted!”

श्री कृष्ण के मत अनुसार ज्ञान और अज्ञान की परिभाषा


अध्याय 13 का श्लोक 7
(भगवान उवाच)

अमानित्वम्, अदम्भित्वम्, अहिंसा, क्षान्तिः, आर्जवम्,
आचार्योपासनम्, शौचम्, स्थैर्यम्, आत्मविनिग्रहः

अनुवाद: (अमानित्वम्) अभिमानका अभाव (अदम्भित्वम्) दम्भाचरणका अभाव (अहिंसा) किसी भी प्राणीको किसी प्रकार भी न सताना (क्षान्तिः) क्षमाभाव (आर्जवम्) सरलता (आचार्योपासनम्) श्रद्धाभक्तिसहित गुरुकी सेवा (शौचम्) बाहर-भीतरकी शुद्धि (स्थैर्यम्) अन्तःकरणकी स्थिरता और (आत्मविनिग्रहः) आत्मशोध।

अध्याय 13 का श्लोक 8
(भगवान उवाच)

इन्द्रियार्थेषु, वैराग्यम्, अनहंकारः, एव, च,
जन्ममृत्युजराव्याधिदुःखदोषानुदर्शनम्

अनुवाद: (इन्द्रियार्थेषु) इन्द्रियों के आनन्दके भोगोंमें (वैराग्यम्) आसक्तिका अभाव (च) और (अनहंकारः,एव) अहंकारका भी अभाव (जन्ममृत्युजरा व्याधिदुःख, दोषानुदर्शनम्) जन्म, मृत्यु, जरा और रोग आदिमें दुःख और दोषोंका बार-बार विचार करना।
अध्याय 13 का श्लोक 9
(भगवान उवाच)

असक्तिः, अनभिष्वङ्गः, पुत्रादारगृहादिषु,
नित्यम्, च, समचित्तत्वम्, इष्टानिष्टोपपत्तिषु

अनुवाद: (पुत्रादारगृहादिषु) पुत्रा-स्त्राी-घर और धन आदिमें (असक्तिः) आसक्तिका अभाव (अनभिष्वङ्गः) ममताका न होना (च) तथा (इष्टानिष्टोपपत्तिषु) उपास्य देव-इष्ट या अन्य अनउपास्य देव की प्राप्ति या अप्राप्ति में अर्थात् इष्टवादिता को भूलकर (नित्यम्) सदा ही (समचित्तत्वम्) चितका सम रहना।

अध्याय 13 का श्लोक 10
(भगवान उवाच)

मयि, च, अनन्ययोगेन, भक्तिः, अव्यभिचारिणी,
विविक्तदेशसेवित्वम्, अरतिः, जनसंसदि

अनुवाद: (मयि) मुझे (अनन्ययोगेन) अनन्य भक्ति के द्वारा (अव्यभिचारिणी) केवल एक इष्ट पर आधारित (भक्तिः) भक्ति (च) तथा (विविक्तदेशसेवित्वम्) एकान्त और शुद्ध देशमें रहनेका स्वभाव और (जनसंसदि) विकारी मनुष्योंके समुदायमें (अरतिः) प्रेमका न होना।

अध्याय 13 का श्लोक 11
(भगवान उवाच)

अध्यात्मज्ञाननित्यत्वम्, तत्त्वज्ञानार्थदर्शनम्,
एतत्, ज्ञानम्, इति, प्रोक्तम्, अज्ञानम्, यत्, अतः, अन्यथा

अनुवाद: (अध्यात्मज्ञाननित्यत्वम्) अध्यात्मज्ञानमें नित्य स्थिति और (तत्वज्ञानार्थदर्शनम्) तत्वज्ञानके हेतु देखना (एतत्) यहसब (ज्ञानम्) ज्ञान है और (यत्) जो (अतः) इससे (अन्यथा) विपरीत है (अज्ञानम्) वह अज्ञान है (इति) ऐसा (प्रोक्तम्) कहा है।

Wednesday 24 May 2017

Lieserl Einstein ( 1902 – 1903 ) (Inventor of Time-Machine)

                                       

आपका अपना कवि आपके लिए लाया है एक अनसुनी , रहस्यमयी ,रोमांचक कहानी , ये एक काल्पनिक विज्ञान कहानी है , इस कहानी के पात्र बेशक असली हैं, मगर ये कहानी उन महान पात्रो की महानता को दर्शाने मात्र के लिए लिखी गयी है , ये कहानी है मेरे आदर्श विज्ञानिक महान एल्बर्ट आइंस्टाइन और मिलेवा मारिक की बेटी लीसेर्ल आइंस्टाइन पर आधारित , इतिहास के पन्नो में अगर आप लीसेर्ल आइंस्टाइन पर नज़र डाले तो , आपको मिलेगा की 1902 में जन्म लेने वाली लीसेर्ल का देहांत  1903 में ही हो जाता है , पर मेरा दिल कहता है ,इतिहास इससे भी रोचक हो सकता था .. एक काल्पनिक कहानी महान लीसेर्ल आइंस्टाइन की टाइम मशीन की खोज पर.. क्यूंकि मेरा दिल कहता है , समय यात्रा का रहस्य अपने अन्दर छुपाए आइंस्टाइन परिवार यूँ हमे अलविदा नहीं कह सकता... एक कल्पना जो हकीकत भी हो सकती है ... और मेरे मायने में समय के बारे में उन से ज्यादा शायद ही आज तक कोई जान पाया है... चलिए मेरे साथ समय की सैर पर... 

मिलेवा मारिक और एल्बर्ट आइंस्टाइन की  पहली संतान  लीसेर्ल आइंस्टाइन, जो इतिहास के पन्नो में से मानो कही गायब सी हो गयी..मैं समय यात्री हूँ , समय को समझता हूँ , जेसे वो समझती थी....महान भौतिक विज्ञानी एल्बर्ट आइंस्टाइन जिन्हें आज जीनियस का दर्जा दिया गया है , कई महान रहस्यों को उजागर करने वाले एल्बर्ट सचमुच दुनिया के सबसे बुद्धिमान इंसान थे , उनकी थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी ने भौतिक विज्ञान की परिभाषा बदल कर रख दी .. उनकी अनगिनत खोजो की गणना करना मुमकिन नहीं .. मैं उस समय ज़्यूरिख पॉलिटेक्निक में लीसेर्ल के साथ भौतिक विज्ञान पढ़ रहा था..
मुझे लीसेर्ल पसंद थी.. वो अक्सर मुझे अपने पिता की खोजो के बारे में बताती थी .. हम एक साथ पढ़ते , एक साथ खाते, एक साथ आवारागर्दी करते और फिर लड़ते भी थे.. सब लोग हमसे जलते थे..
लीसेर्ल अक्सर मुझसे पूछती थी की , मैं उससे कितना प्यार करता हूँ .. मैं उसे कहता था की जितना ये ब्रह्माण्ड है उतना प्यार ....
भौतिक विज्ञान बहुत ही कमाल का विषय है , इसमें आप समय के साथ बहते हुए किसी रहस्यमयी दुनिया में पहुँच जाते हैं..
मैडम मिलेवा मारिक, लीसेर्ल की माँ उससे बेहद का प्यार करती थी ,सर एल्बर्ट अक्सर अपने काम में व्यस्त रहते थे , लीसेर्ल अपने पिता के साथ उनका हाथ बटाती थी ,सर एल्बर्ट ने  एक साल में चार पेपर पब्लिश किए , और उन सभी पेपर्स में मैडम मिलेवा और लीसेर्ल ने भी बराबर योगदान दिया,
जूलियस , डंकन , जॉर्डन ,हेक्टर और  लीसेर्ल सर एल्बर्ट के लेक्चर में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाते थे , उन्हें  भौतिक विज्ञान का नशा दिन पर दिन चड़ता जा रहा था..
13 जनवरी 1925 आज लीसेर्ल का तेइसवा जन्मदिन था..  हम सब सर एल्बर्ट के घर पर जश्न मना रहे थे.
मैडम मिलेवा ने लाल रंग का गाउन पहना था , लीसेर्ल  सफेद और नारंगी रंग की ड्रेस में थी . सर एल्बर्ट ने अपना वोही पुराना कोट और पतलून पहनी थी , ये उनकी पसंदीदा थी..
मैने सर एल्बर्ट से पूछा की , ‘समय क्या है सर “
उन्होंने बड़े ही खूबसूरत शब्दों में कहा , “ समय एक भ्रम है , ये देखने वाले की नजरो पर निर्भर करता है”
मैने पूछा की कल मैं नहा रहा था तो मेरा लोहे की तारो से बना हेयर ब्रश जो की मेरे बाथ टब में गिरा था मेरे पैर से टकरा गया  ,तो उसकी आवाज मुझे पानी में सामान्य से ज्यादा तेज़ सुनाई दी ऐसा क्यूँ ??
उनका जवाव था , “ ध्वनी की रफ़्तार हवा में कुछ और होती है , लोहे में कुछ और , और पानी में कुछ और , कभी दूर से आती रेलगाडी के आने से पहले पटरी पर कान लगा कर सुनना तुम्हे उसके पहियों के घर्षण से आती आवाज कई मील दूर से सुनाई दे जाएगी , ठीक उसी तरह पानी में आवाज और भी तेज़ बहती हैं , क्यूंकि पानी के कण पास पास होते हैं , जबकि हवा के कण दूर दूर..इसीलिए पानी में ध्वनी तरंग जल्दी जल्दी एक कण से दुसरे कण में प्रवाहित होती है...
लीसेर्ल ने फिर इसी बात को आगे बढाया,” जेसे ध्वनी तरंगो को प्रवाहित होने के लिए एक माध्यम की ज़रूरत है , ठीक उसी तरह , समय और प्रकाश भी माध्यमो में बहते हैं..
प्रकाश की गति एक सामान रहती है .. वो कम् ज्यादा नहीं होती .. हम कभी भी प्रकाश की गति से तेज़ नहीं जा सकते.
समझो जेसे एक गाडी सीधे पूर्व दिशा में सामान गति में चल रही है , वो समय के बढ़ने के साथ दूरी तय कर रही है.. अब यही गाडी जब सीधे चलने के इलावा दक्षिण पूर्व  दिशा में चलती है , तो उतर की तरफ उसकी तय की गयी दूरी कम हो जाती है , क्यूंकि उसकी कुछ गति दक्षिण की तरफ बढ़ने में भी मदद कर रही है , ठीक उसी तरह स्पेस टाइम काम करता है , जितनी गति से आप स्पेस में सफ़र करते हैं , समय आपके लिए उतना ही धीमा हो जाता है ..आप समय यात्री बन जाते हैं….

लीसेर्ल ने ये सब कुछ इतनी आसान शब्दों में समझाया की मैं तो उसकी आँखों में ही देखता रह गया .. वो कई वर्षो से सर एल्बर्ट के साथ इस थ्योरी पर काम कर रही थी .. मुझे तो कभी कभी ऐसा लगता था की वो एक दिन सर एल्बर्ट से भी महान भौतिक विज्ञानी बनने वाली है...
उसने केक का पहला टुकड़ा अपनी माँ मिलेवा को खिलाया , दूसरा अपने पिता को तीसरा टुकड़ा मुझे.. मुझे ऐसा लगता था की वो मुझे पसंद करती थी . और मैं तो उसे कब से चाहता था.. पर सर एल्बर्ट जो मेरे गुरु के समान थे उनसे मुझे ये सब कहने से बहुत डर लगता था , वो सिर्फ सब के मुह से भौतिकी की बातें ही सुनना पसंद करते थे..
लीसेर्ल कहती है  ,” तुम आज पहली बार हमारे घर आए हो डेनिस , तुम्हे आज हमारे घर पर रुकना होगा तुम्हे मैं पापा के  पब्लिश हुई सारी पेपर्स दिखाउंगी , बोलो रुकोगे ??
मैडम मिलेवा ने भी मुझसे रुकने के लिए कहा , पर सर एल्बर्ट चाहते थे की मैं लीसेर्ल से दूर रहूँ ताकि वो अपनी रिसर्च में काम कर सके बिना ध्यान भटकाए, लीसेर्ल ने किसी तरह मुझे घर पर रुकने के लिए सर एल्बर्ट को मनवा लिया , सर एल्बर्ट अपनी बेटी को खुद से भी ज्यादा महान समझते थे , उनका मानना था एक दिन वो ब्रह्माण्ड के उस रहस्य से पर्दा भी उठा देगी जिससे भूत भविष्य , वर्तमान का सारा भ्रम खत्म हो जाएगा .. सर अल्बर्ट ने मुझे अकेले में बुलाया और कहा ,” देखो डेनिस लीसेर्ल एक ऐसे पेपर को पब्लिश करने वाली  है , जो इस इंसानियत की परिभाषा बदलने वाला है , वो समय के रहस्य को उजागर करने के बहुत करीब है , और मैं नहीं चाहता की तुम उसे उसके लक्ष्य तक पहुँचने में बाधा बनो , डेनिस बेहतर होगा तुम उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाओ , कुछ वर्षो के लिए , मैं तुम्हे हमेशा के लिए उससे अलग नहीं करना चाहता क्यूंकि मैं जानता हूँ की तुम उससे प्रेम करते हो , और वो भी तुमसे बेहद प्रेम करती है .. इसीलिए बेटा मेरी बात मानो..”
सर एल्बर्ट की बातें मुझे अन्दर ही अन्दर चुभ रही थी मगर ख़ुशी भी थी उन्हें हम दोनों का प्यार मंज़ूर था..
मैडम मिलेवा ने मुझसे कहा  ,” डेनिस चलो डिनर कर लो , आज हमारे साथ जूलियस और उसके दोस्त भी इस डिनर में आने वाले है ,तुम तो जानते हो ना  जूलियस को..
मैंने कहा ,” जी जूलियस तो हमारा ही बैच मेट है, वो भी आ रहा है यहाँ मैडम ??
लीसेर्ल ने मुझसे कहा ,” मैं जानती हूँ डेनिस वो चारो तुम्हे पसंद नहीं पर वो मेरे प्रोजेक्ट में मुझे पूरी मदद करते हैं.. उन्ही की मदद से आज में इस राज़ के इतने करीब पहुँच गई हूँ.. मैं चाहती हूँ की आज से तुम भी हमारे साथ इस पर काम करो , मैं पापा से बात करुँगी की वो तुम्हे यहाँ रहने देंगे...
मैने लीसेर्ल से कहा ,” देखो लीसेर्ल तुम अच्छी हो , बुद्धिमान हो , भ्रह्मांड को तुम्हारी ज़रूरत है , मगर मुझे यहाँ नहीं रहना , ये सब मुझे पसंद नहीं , मैं एक लेखक बनना चाहता हूँ .. मुझे तो ज़बरन मेरे पिता ने यहाँ दाखिला दिलवाया है , मैं एशिया जाना चाहता हूँ , मुझे हिमालय की वादियाँ देखनी है .. मैं यहाँ नहीं रह सकता लीसेर्ल...
इतना सुनते ही लीसेर्ल रोते हुए अन्दर चली जाती है , और मैडम  मिलेवा मुझे वहां से जाने को कहती है , मैं सर एल्बर्ट से हाथ मिला कर वहां से हमेशा के लिए चला आया.. सर एल्बर्ट ने मेरा कन्धा थपथपाया और कहा ,” वक़्त तुम्हे फिर से एक साथ ले कर आएगा .. भविष्य भूत और वर्तमान सब एक हो जाएँगे .. और दूरियां सिर्फ नाम की रह जाएंगी .. अपनी मंजिल पर आगे बढ़ो ... ख़त लिखते रहना ...
मैंने सर एल्बर्ट को गले लगाया और एक पिता जेसा एहसास मुझे उनसे गले मिलने के बाद मिला.. वो एहसास आज भी मुझे याद है ...
मैं एशिया चला आया ...सर एल्बर्ट मुझे अक्सर ख़त लिखते थे.. एक ख़त में उन्होंने लिखा था,”
प्यारे डेनिस,
जब से तुम गए हो लीसेर्ल का मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है , वो ठीक से खाती नहीं है , देर रात तक काम करती रहती है ,उसकी रिसर्च के पेपर जूलियस उससे चुरा कर लन्दन भाग गया , अभी वो दुबारा से वो पेपर लिख रही है , मिलेवा और जॉर्डन उसकी मदद कर रहे हैं.. उसकी आखिरी इम्तिहान की घडी आने वाली है , मैं चाहता हूँ की तुम भी उसका साथ दो .. वो ज्यादा ख़ुशी दिल से काम करेगी..”
-एल्बर्ट
 जूलियस, लीसेर्ल के काफी करीब आना चाहता था .. क्यूंकि वो और उसके तीन दोस्त हेक्टर , डंकन , और जॉर्डन ये तीनो लीसेर्ल की टाइम ट्रेवल थ्योरी में मदद कर रहे थे .. मुझे यूनिवर्स टाइम में कोई दिलचस्पी नहीं थी , पर लीसेर्ल के साथ रह कर मुझे अब ये सब अच्छा लगने लगा था..

सर एल्बर्ट का ख़त बहुत भावुक था, पर यहाँ मुझे एक अखबार में संपादक की नौकरी मिल चुकी थी मैं , अब दुबारा जुरिख नहीं जाना चाहता था..मुझे लीसेर्ल की याद तो सताती थी , पर मैं चाहता था की वो खुद ख़त लिख कर जब तक मुझे अपनी कामयावी के बारे में नहीं बताती मैं वहां दुबारा नहीं जाने वाला था ..
एशिया में रह कर मैं कुदरत के करीब चला गया , जहाँ विज्ञान नहीं था , ना ही मैथ के वो अनसुलझे सवाल , ना ही कोई टाइम थ्योरी , वहां इश्वर की बातें थी, रूह का सुकून था , वहाँ रह कर मैने आत्मा परमात्मा का रहस्य जाना ..मैने ये सब लीसेर्ल को लिखना चाहा , मैं इस महा ज्ञान को उससे बताना चाहता था..
मैने 1928 में लीसेर्ल को एक ख़त लिखा..
प्यारी लीसेर्ल,
मैं यहाँ एशिया में हूँ , कैसी हो तुम , मैं जानता हूँ तुम मुझे याद करती हो , मैं भी तुम्हे याद करता हूँ , पर यहाँ जो मुझे मिला है वो मैं तुम्हे बताना चाहता हूँ , वो शायद वहाँ नहीं मिलता...
यहाँ एक राज़ मुझे मालूम पड़ा है की हम जो दिखते हैं वो हैं नहीं ... हम मिटटी , आकाश , जल , अग्नि , और हवा से मिल कर बने हैं .. भ्रह्मांड इश्वर का रचा हुआ एक संसार है , हमारे भीतर एक उर्जा है जिसे आत्मा कहा जाता है.. और वोही हमारा अस्तित्व है , इश्वर कभी नहीं चाहेगा की उसकी प्रकृति के साथ कोई बदलाव करे , इश्वर के इलावा शैतान भी होता है जो बुराई का प्रतीक होता है और उसके पास अँधेरे की ताकत रहती है , इश्वर सब अच्छी रूहों का मालिक है , जबकि पापी आत्माए शैतान को सौंप दी जाती हैं .. हम एक मांस का बना शरीर हैं मुख्य भूमिका जो निभाती है वो रूह है जो की एक उर्जा है ...
और शायद तुम इस उर्जा को जानती हो लीसेर्ल...
 तुम्हारा प्यारा डेनिस
मैने उसे उस ख़त के साथ आत्मा के कुछ रहस्य भरे दस्तावेज भी दिए..ताकि वो समझ सके अपने आप को और मुझे भी ..
कई महीने बीत गए ,उस ख़त का कोई जवाव नहीं आया ...मैं भी प्रकृति और आधात्मिकता को समझने में व्यस्त हो गया ..
एक दिन मैं यूँही रात को अकेला गुज़र रहा था , मुझे कुछ पूजा पाठ मंत्र उच्चारण की आवाजें  सुनाई दी , मैने देखा की कुछ लोग सुनसान जंगल में एक बकरी की बलि चढ़ा रहे थे , ये नजारा भयानक था , एक महिला पर किसी भूत प्रेत किसी काले  साये का असर था..वो अजीबो गरीब आवाजे निकाल रही थी .. मैं काफी डर चुका था .. बलि चढाते ही वो महिला अच्छी हो गयी.. वो रात मैंने शेतान को अपनी आँखों से देखा .. देखा की जहाँ इश्वर की बातें आपको इतनी  ख़ुशी और उत्साह देती है , वही एक शैतान कितना खौंफ और डर फैलाता है..
अगले दिन मैंने शहर के एक बाजार में कुछ अंग्रेज लोग देखे , जो आम नागरिको से बिलकुल अलग थे , उसी भीड़ में मैंने देखा जूलियस को .. उसके साथ हेक्टर और डंकन भी थे ..
मैं हैरान था की आखिर वो लोग यहाँ क्या कर रहे हैं.. मैं छुप गया और घर चला गया..
मैंने जेसे ही घर के अन्दर पैर रखा , मुझे किसी ने जोर से धक्का दिया...
जेसे ही रौशनी हुई , मैंने देखा जूलियस , डंकन और हेक्टर तीनो मुझे अपनी क्रूर आँखों से देख रहे थे,
जूलियस ने जोर से मुझे ज़मीन पर पटका और चिल्ला कर बोला ,” हरामखोर तू आज भी उसे ख़त लिखता है , और उसे पागल बना रहा है , तेरा ख़त पढ़ कर वो यहाँ तुझसे मिलने चली आई , अब बता कहाँ छुपा कर रखा है उसे तूने ??
मुझे लीसेर्ल के बारे में कुछ भी नहीं पता था, मैंने उनसे कहा , “ मुझे नहीं पता , मैं उससे पिछले तीन साल से नहीं मिला “
हेक्टर ने मुझे पीटना शुरू किया और कहा की , “ तू झूठ बोल रहा हैं डेनिस , तुझे मालूम नहीं है लीसेर्ल ने क्या खोज निकाला है , पूरा जुरिख , पूरा विश्व उसकी खोज से पागल हो गया  है , विज्ञानिक उसके पेपर को पढ़ पढ़ कर सर एल्बर्ट को वाहवाही दे रहे हैं , जबकि सर एल्बर्ट कहते है की ये सारा काम लीसेर्ल का है , उन्हें इस के बारे में कुछ नहीं पता .. वो आखिरी कुछ पन्ने अपने साथ ले कर भागी थी , जिसे उसने तुम्हारा ख़त पढने के बाद लिखा था , ना तो हमें तुम्हारा वो ख़त उसके पास मिला  ना वो आखिरी के पन्ने..जिसमे पूरी खोज का रहस्य था.. और जब तक वो नहीं मिल जाते तुम ऐसे ही हमारे बंदी बने रहोगे डेनिस.. अगर जान बचाना चाहते हो तो उसका पता बता दो ...बताओ तुमने उसमे क्या लिखा था??” ...
मैंने उन्हें सब सच बता दिया , पर जो चीज़ जिसे समझ में आने वाली थी वो उसे आ चुकी थी.. उन कम बुद्धि वाले प्राणियो को मेरी बातें कहाँ समझ आने वाली थी .. “
इतनी में ही दरवाजे पर एक और आदमी आता है.. और सब खामोश हो जाते हैं , डंकन धीरे से दरवाजा खोलता है , दरवाजा खुलते ही जॉर्डन दिखता है , जॉर्डन के हाथ में एक बैग होता है , जिसमे लीसेर्ल अपने पेपर्स रखती थी..

मैने जॉर्डन से कहा ,” तुम तो लीसेर्ल के साथ थे ना , फिर तुमने भी उसे धोखा दिया जॉर्डन सर एल्बर्ट ने तुम पर भरोसा किया पर तुमने भी.. धिक्कार है तुम पर जॉर्डन..
डंकन हसता है और बताता है ,” ये जॉर्डन ही तो हमारा आखिरी सिपाही था . तुम्हारे ख़त के बारे में इसी ने हमें बताया और ये भी की लीसेर्ल घर से भाग चुकी है , हमारी तो सालो की मेहनत पानी में मिल जाती , अकेली वो लीसेर्ल सारी खोज का श्रेय ले जाती .. हमे क्या मिलता ...मेहनत तो हमने भी की थी..
जूलियस मेरी और इशारा करता है और टेढ़ी आँखों से देखते हुए बोलता है  ,” इसे बाँध कर रखो जब तक हमें लीसेर्ल नहीं मिल जाती ...चलो शहर में उसे ढूँढते हैं ..जॉर्डन और डंकन तुम यही रहो ..
डंकन शराब लेने शहर निकल जाता है ..जॉर्डन और मैं कमरे में अकेले थे उसने मुझे सब सच बताया ,” सुनो डेनिस मेरी बात ध्यान से सुनो ये कोई मामूली खोज नहीं है , उसने वर्तमान से भविष्य , और वर्तमान से अतीत में जाने का रहस्य खोज निकाला है.. उसने प्रकाश की गति के बराबर चलने का सीधा सा समीकरण खोज निकाला है , जिसमे वस्तु का भार समान रहता है , जो की अब तक समझा जाता था की वो बढता रहेगा ...डेनिस उसने वर्म होल की खोज की है , जो हमें एक आयाम से दुसरे आयाम में ले जाते है .. उसने अपने आखिरी पेपर में इसे सिद्ध कर के दिखाया था जिसमे उसने एक चूहे पर इसका प्रयोग किया और वो चूहा हड्डी मांस का बना चूहा उर्जा में बदल गया , ये नहीं पता कैसे पर उसका शरीर वही रहा , पर उसने पेपर में लिखा है उसने उसकी आत्मा के अणुओं को 12 मील दूर किसी दुसरे मृत चूहे के शरीर में दाखिल कर के इस खोज की पुष्टि की है ..
कई महान विज्ञानिक इसे महज़ एक मजाक समझ रहे हैं .. पर मुझे लगता है की ये सच है .. महान आइंस्टाइन की संतान  कभी झूठा प्रमाण नहीं देगी..
मैं उसकी बातों से जान चुका था की उसने वो असंभव काम कर दिखाया था .. जो उसे इश्वर से भी महान बना सकता था ..
जॉर्डन मुझसे सहानुभूति दिखाते हुए पूछता है ,” तुम लीसेर्ल से प्यार करते हो डेनिस , तो मेरी बात मानो मुझे उसका पता बता दो , उसकी जान खतरे में मत डालो , बुरे लोग उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे.. उसने भौतिक विज्ञान , आध्यात्मिक ज्ञान सब को चुनौती दी है , इंसानियत उसके इस खोज का गलत उप्गोग करेगी ..शेता...इ .. इ  इश्वर हमें कभी माफ़ नहीं करेगा ,, ये प्रकृति के नियम के खिलाफ है डेनिस , अगर इंसान रूह पर, भूत पर ,भविष्य पर ,ही काबू पा लेंगे तो इश्वर का क्या वजूद रह जाएगा , मैं ऐसा नहीं होने दूंगा डेनिस ...कभी नहीं ..
मैंने जार्डन से पूछा ,” अगर तुम्हे इतना ही डर था तो तुम खुद क्यूँ इस खोज में हिस्सा बन रहे थे अब तक जॉर्डन तुम क्यूँ पिछले चार साल से उसकी खोज में मदद कर रहे थे  ??
जार्डन कहता है ,” देखो दोस्त मेरा इस पेपर में सिर्फ इतना योगदान है की मैं सिर्फ टाइप करता था , टेबल पर कपडा मारना , लाइब्रेरी से किताबे लाना , उन सब के लिए काफी बनाना ये सब मेरा काम था .. बाकी रही बात इस खोज से जुड़ने की तो मैं तुम्हे बता दूँ मैं नफरत करता हूँ इस जूलियस से , इस डंकन से , और खासकर उस लीसेर्ल से..
मैं किसी इश्वर को नहीं मानता ,मैं  जानता हूँ तो बस यही की ये सब इश्वर के दूत हैं और इन्हें मुझे मारना है , ऐसा शैतान का हुकम आया है..
मैं जॉर्डन की बातो से डर गया और मैने उससे कहा ..,” हे जॉर्डन तुम पागल हो गये हो क्या ?? केसी बातें कर रहे हो हम सब दोस्त हैं...तुम ऐसे मरने मारने की बातें क्यूँ कर रहे हो ...????
जॉर्डन की आँखें लाल थी , बिलकुल उस रात के शैतान के जेसी, उसकी परछाई में शैतान नज़र आ रहा था वो एक कर्कश और डरावनी आवाज में बोलता है ,” इश्वर नहीं चाहता कोई उसकी प्रकृति के खिलाफ जाए , उसने शैतान के साथ दोस्ती कर ली है और वो अपने ही बनाए बन्दों को मारना चाहता है , क्यूंकि इश्वर तो महान है वो कभी किसी की नहीं मारता , पर ये काम अब उसने शैतान को दिया है , और मैं शैतान का खून हूँ , उसने मुझे ये काम दिया है ,इन में से कोई नहीं बचेगा ...कोई भी नहीं .. अगर ऐसा होगा तो वक़्त की वो धारणा ख़त्म हो जाएगी की वो सीधा बहता है , वक़्त कभी उल्टा नहीं बह सकता , ये देखो ये कांच की खिड़की हाथ मारो तो टूट गयी ... वापिस इन टुकडो को जोड़कर खिड़की बनाना प्रकृति के नियम के खिलाफ है ये असंभव है , केसा रहेगा अगर मैं अतीत में चला जाऊ और अपने पिता को कहूँ की आप मेरी माँ से शादी मत कीजिए की वो अच्छा खाना नहीं बनाती .. तो क्या इतनी सी बात से मेरा वजूद खत्म हो जाएगा .. ऐसा संभव नहीं है , अतीत में जाने से सारा जीवन चक्र गड़बड़ा जाएगा ...
मैने जॉर्डन की बातो पर गौर किया और कहा ,”अब तुम किस किस को जान से मारोगे जॉर्डन पूरी दुनिया अब ये राज़ जान जाएगी , आज ना कल ये राज़ खुल ही जाएगा ... मुझे खोलो और जाने दो ..पागल मत बनो...
जॉर्डन मुझ पर और भड़क जाता है , और कहता है ,” की प्रकृति कभी किसी को खुद की अतीत में की गई गलती सुधारने का मौका नहीं देती डेनिस ...पर उसने मुझे दिया है डेनिस मुझे गलत मत समझना दोस्त...
और वो मुझे लोहे की छड से पीटकर बेहोश कर के चला जाता है...
थोड़ी देर में डंकन आता है और मेरी आँख खुलती है .. सर में तेज़ दर्द था ...ये सब देख कर वो घबरा जाता है और मुझसे पूछता है ,” ये तुम्हे किसने मारा डेनिस और ये खिड़की किसने किया ये सब ??
मैने सब सच बता दिया ,” डंकन ये सब जॉर्डन ने किया है उसे रोको वो तुम सभी को मारने निकला है..
तभी कमरे के दरवाजे के बाहर एक डाकिया चिठ्ठी ले कर आता है , डंकन जेसे ही चिट्ठी लेने पीछे की तरफ मुह करता है , मैं उसे उसी लोहे की छड से सर पर प्रहार कर के चिठी ले कर वहां से  भाग निकलता हूँ..
मैं कई दिन भागता रहा .. कोई ना कोई मुझे बचा रहा था मानो ...कुछ साल मैं उत्तर हिमालय में एक कबीले के साथ रहा.. वहाँ मुझे कोई नहीं ढून्ढ पाया था.. मैं उन लोगो के साथ जंगले जाता था फल लाता था और खेती भी करता था और पता ही नहीं चला कब तीन साल उन्ही कबीले के लोगो के साथ बीत गए , वहां से शहर काफी दूर था...मैं एक ख़ास ख़त के इंतज़ार में था ... मुझे जो तीन साल पहले ख़त मिला था वो लीसेर्ल का था उसने कहा की वो किसी बड़े विज्ञानिक के साथ काम कर रही  है , उसने नाम नहीं बताया था .. उसने मुझे इस शहर में जाने को कहा था जहा वो ख़त भेजने वाली थी..
तीन साल बाद उसका ख़त मुझे हिमालय की तलहटी पर बसे उस गाँव में मिला.. जो मेरे लिए ही था ...जो कुछ उस ख़त में लिखा था उसे पढ़ कर में पागल सा हो गया ..पर पढ़ कर यकीन हो गया की ये मेरी लीसेर्ल का ही ख़त है ..
उस ख़त में लिखा था
प्यारे डेनिस
मैं लीसेर्ल सब कुछ जान चुकी हूँ, जीवन मरण के रहस्य को भी , भूत भविष्य , वर्त्तमान को भी ,मेरे पिता मेरे साथ हैं , उन्हें मुझ पर नाज़ है , हमने ये पता लगा ही लिया की प्रकाश की गति से केसे सफ़र किया जाए , हमने शरीर को बहुत ही पेचीदा पाया है , इस पिंड को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने में कामयाव नहीं हो पाए हैं , और होना भी नहीं चाहते , क्यूंकि हमने आत्मा जेसे एक पेचीदा उर्जा पर प्रयोग कर खुद को मुश्किलों से घेर लिया है , रूह जो की एक उर्जा है डेनिस जेसा तुमने बताया था ..., नन्हे अणुओं से बनी है , हमने इन्ही नन्हे अणुओं को जब प्रकाश की इलेक्ट्रो मैग्नेटिक तरंग पर बिठा कर उसे प्रकाश की गति से तेज़ दौड़ाया तो हमे मिला की हमारे लिए वक़्त रुक गया , भौतिकी के सारे नियम बेकार सिद्ध हो गये , हम पहले समय यात्री बन गए हैं , इन तीन सालो में तुम्हे जो भी मदद मिली है जिंदा रहने में बस यूँ ही समझ लेना वो मदद मैंने तुम्हे भेजी है डेनिस , मैं पिछले तीन साल में हज़ारो बार तुम से मिल चुकी हूँ इसी समय यात्रा से , कभी तुम्हे जंगल में देखा है तो कभी तुम्हे उन कबीले वालो के साथ खाना खाते हुए , तुम मुझे नहीं देख पाए , पर मैंने तुम्हे देखा है डेनिस ... हज़ारो विज्ञानिक इस खोज के पीछे पड़े हैं ..तुम्हे मैं बता दूँ तो जूलियस ,डंकन और हेक्टर को जॉर्डन मार चुका है , क्यूंकि वो भी मेरी तरह इस राज़ को जानते थे , ये राज़ मुझे और एक महान विज्ञानिक को पता है मैं उनका नाम नहीं लेना चाहूंगी , यहाँ तक की मेरे पिता भी इस थ्योरी का पूरा राज़ नहीं जानते , डेनिस तुमने सही लिखा था इश्वर की बनाई प्रकृति से हमें छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए ,
मेरे साथ आज कल कुछ अच्छा नहीं हो रहा , मुझे अजीब अजीब सपने आते हैं , रूहे दिखती है , मैं अपनी ज़िन्दगी से परेशान हो चुकी हूँ डेनिस , ये बात मैंने किसी को नहीं बताई , अगर तुम ये चिठ्ठी पढ़ रहे हो तो समझ लेना की मेरी रूह तुम्हारे आस पास ही होगी..
अगर तुम सच मुच मुझसे प्यार करते हो और एक सुखी जीवन बिताना चाहते हो मेरे साथ तो जेसा मैं कहती हूँ करो...
जॉर्डन की बातें बिलकुल सही थी .. जो कुछ उसने तुमसे कहा , वो सब मुझे भी मालुम है , इश्वर नहीं चाहते की ये राज़ किसी इंसान को पता चले , तुम्हे मुझे मारना होगा डेनिस , और खुद भी मरना होगा , जॉर्डन मुझे किसी ना किसी दिन मार डालेगा पर मुझे मारने से ये राज़ दफ्न  नहीं होने वाला ये राज़ तो अब कही ना कही तो फेल चुका होगा , हमने इटली के एक प्रयोगशाला में एक वर्म होल बनाया है कुछ हज़ारो करोड़ो सीज़ियम के अणुओं को उकसा कर... मैं चाहती हूँ तुम यहाँ इटली आओ , तुम्हे मेरे अतीत में जा कर मुझे मेरे बचपन में मारना होगा , नहीं तो इस पृथ्वी का खात्मा हो जाएगा डेनिस ...
ये खोज इंसानियत का विनाश कर देगी ...
मैं तुम्हारा इंतज़ार करुँगी...
तुम्हारी प्यारी लीसेर्ल
मुझे वेसे तो सब समझ आ चुका था और वेसे कुछ भी नहीं .. अपने प्यार को मारना , ये मुझसे नहीं हो पाएगा ...
पर मुझे लगा की हो सकता है इश्वर ने मुझे जन्म ही इसीलिए दिया हो ...
मैं खामोश था , बेचैन था , मैं इटली की तरफ रवाना हो गया , कई दिनों की यात्रा के बाद जब मैं पहुंचा तो देखा की लीसेर्ल जिंदा नहीं थी उसकी मौत हो चुकी थी जॉर्डन उसे भी मार चुका था .. ये खबर सुनते ही मेरे पेरो के नीचे से ज़मीन फिसल गई.
सर एल्वर्ट और मैडम मिलेवा भी उसके फ्यूनरल में थे , दुनिया के  सभी भौतिक विज्ञानी भी वहां मजूद थे , .. मुझे समझ नहीं आ रहा था ये सब क्या हो रहा है , सब लोग एक एक कर के वहां से चले गए , आखिर में मैं और एक और काले कोट में बेठा एक इंसान हम दोनी ही बचे ...वो मेरे पास आया और मेरे कान में कहा ..,” मरने के लिए तैयार हो मिस्टर डेनिस ??
मैंने नज़र घुमाई तो देखा वो जॉर्डन ग्रीव्स  था , जिसने इस पेपर से जुड़े सब विज्ञानियो को एक एक करके मार डाला था..
मैने उसकी कालर पकड़ी और उसे मारना चाहा मगर उसके साथ और भी कई लोग थे... वो जो सीधे मुझे उस प्रयोगशाला में ले गए , वहां कई विज्ञानिक थे , हज़ारो मशीन थी , दूर कही कोने में मुझे एक आदमी  दिखाई दिया जो कुछ जाना पहचाना सा था..  मैं उसे देख नहीं पाया इससे पहले की मैं उसे देखता मेरी आँखों पर पट्टी बाँध दी गयी और फिर मुझसे कहा गया ..
तुम्हे अतीत में भेजा जा रहा है डेनिस  , तुम्हारा शरीर यही रहेगा तुम्हारी रूह अतीत में जाएगी , दिन होगा    18 सितम्बर 1903 , तुम्हे सर एल्वर्ट के घर पर जाना है , नन्ही लीसेर्ल का हाथ पकड़ना है , तुम्हारे हाथ पकड़ते ही उसका शरीर तुम्हारी रूह के इलेक्ट्रॉन्स को खींच लेगा .. तुम्हारी रूह नन्ही लीसेर्ल के शरीर में जाते ही उसके शरीर का तापमान बढ़ा देगी जिससे उसे तेज़ बुखार आएगा , और वो इस खोज करने से पहले ही मारी जाएगी .. तुम्हे इसीलिए चुना गया , क्यूंकि लीसेर्ल को यकीन था तुम उसके लिए जान भी दे सकते हो , और हमे यकीन है तुम उसकी जान ले भी लोगे , अगर नहीं लोगे तो आधे घंटे के भीतर तुम वापिस लौट आओगे और फिर हम तुम्हे नहीं छोड़ेंगे , जेसे ही वो मरेगी , हम सब उसे भूल जाएँगे , सब कुछ वापिस पहले जेसा हो जाएगा , अगर वो नहीं मरी तो सब वेसा ही रहेगा.. हम समझ जाएँगे तुमने उसे नहीं मारा..
इस पृथ्वी का भविष्य तुम्हारे हाथ में है ....जाओ .... मुझे एज बिजली का झटका लगा मानो जान निकल रही हो ...
और मेरी आँखों के सामने तेज़ प्रकाश था ... और देखते ही देखते मैं 18 सितम्बर  1903 में पहुँच गया .. जो काम मुझे दिया गया था वो मुझे करना था क्यूंकि , इसलिए नहीं की मुझे उन लोगो ने कहा था , इसीलिए की खुद लीसेर्ल ये चाहती थी .. मैं गायब था , मैडम मिलेवा नन्ही लीसेर्ल को गोद में खिला रही थी .. मैंने नन्ही लीसेर्ल को देखा .. मेरी रूह की रूह भी होती तो भी उसे देख पागल हो जाती .. मैंने उसे देखा मैं उसके पास ही खड़ा था उसे छूने  से डर रहा था.. एक दम से नन्ही लीसेर्ल ने मेरा हाथ पकड़ लिया और देखते ही देखते सब कुछ  मानो गायब सा हो गया ,मुझे ऐसा लगा जेसे काली शक्तियों से दी गयी वो बलि , और विज्ञान में आत्मा के अणुओं को शरीर से निकालना ये दोनों एक ही क्रिया थी... उसके अन्दर जाते ही मैं उसकी रूह से मिला एक खालीपन सा दूर हो गया मानो . इसी को प्यार कहते हैं जब दो रूहें मिल जाती है , एक दुसरे में , देखते ही देखते .. लीसेर्ल का शरीर तपने लगा और उसकी मौत हो गयी.. मैडम मिलेवा की चीख मुझे सुनाई दी थी ....समय ने  सब कुछ बदल कर रख दिया , सर एल्बर्ट की वो बात याद आ गयी की वक़्त तुम्हे फिर से एक साथ ले कर आएगा .. भविष्य भूत और वर्तमान सब एक हो जाएँगे .. और दूरियां सिर्फ नाम की रह जाएंगी… इतिहास के पन्नो में दर्ज हुआ की महान एल्बर्ट की पहली संतान लीसेर्ल आइंस्टाइन जन्म के कुछ महीने बाद ही तेज़ बुखार की वजह से मारी गयी , पर हकीकत तो मैं जानता हूँ , की वक़्त की परिभाषा बदल देने वाली , भ्रह्मांड के सभी रहस्यों को जान लेने वाली , रूह को पहचान लेने वाली वो महान भौतिक विज्ञानी थी लीसेर्ल आइंस्टाइन जिसने टाइम ट्रेवल और वर्म होल जेसे एक महान आविष्कार को जन्म दिया था ...आज तक वो समय यात्रा का रहस्य अनसुलझा है क्यूंकि वो सब पेपर उसकी मौत के साथ ही वक़्त की गहराई में दफ्न हो गए ... आप सोचते होंगे , मेरा और लीसेर्ल का क्या हुआ , लीसेर्ल के ख़त में आखिरी पंक्ति मैंने लिखी थी की आत्मा अमर है ये एक बार नहीं बार बार जन्म लेती है .. आज जर्मनी तो कल एशिया में ... हमारी रूहे अमर हैं .. लीसेर्ल और डेनिस हर शताब्दी में एक बार जन्म लेते हैं .. और इस शताब्दी में मुझे अपनी लीसेर्ल का इंतज़ार है जो जरूर मेरी इस कहानी को पढ़ कर मेरी और खिची चली आएगी , और ये भी सच है इंसान कभी वक़्त की धारा को उल्टा नहीं बहा सकता .. वक़्त बहेगा तो हमेशा सीधे दिशा में ....भविष्य की समय यात्रा संभव है पर अतीत में जाना असंभव है...
चलता हूँ फिर मिलूँगा एक नई कहानी के साथ..
आपका अपना कवि
$andy poet

x

THE LOVE AGREEMENT

Hi friends, I want a little help from you. I have published a new book titled, "The love agreement" (एक प्रेम-समझौता).I am...

Popular Posts